सहरसा मंडल कारा में छापेमारी, 2 मोबाईल बरामद, कैदियों में मचा हड़कंप

Spread the news

राजा कुमार
ब्यूरो सहरसा, बिहार

सहरसा/बिहार : मंडल कारा में रविवार की सुबह  छापेमारी की गई । जेल में छापेमारी के कारण कैदियों में हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के नेतृत्व में मंडल कारा सहरसा में सघन छापेमारी की गई। तकरीबन दो घंटे तक चली छापेमारी के दौरान 2 मोबाइल और कागज पर लिखे मोबाईल नंबर की सूची भी जब्त किया गया।

बताया जा रहा है कि यह छापेमारी सुरक्षा कारणों एवं रूटीन कार्य के तहत किया गया है। सहरसा में अपराध नियंत्रण को लेकर जेल में छापेमारी हुई। अचानक छापेमारी से जेल में हड़कंप मच गया। हालांकि छापेमारी के दौरान 2 मोबाईल फ़ोन बरामद हुई है।

पुलिस कप्तान राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जेल में छापेमारी की गई है इस दौरान 2 मोबाईल फ़ोन बरामद किया गया है साथ ही कुछ मोबाईल फ़ोन लिस्ट भी मिला है जिसकी जाँच की जाएगी। पुलिस कप्तान ने कहा कि इसको लेकर प्राथमिकी भी दर्ज किया जाएगा ।

पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार नेतृत्व में हुई छापेमारी में SDM शंभुनाथ झा, मुख्यालय डीएसपी गणपती ठाकुर, SDPO प्रभाकर तिवारी, अग्निशमन पदाधिकारी संजय सिंह, सदर थानाध्यक्ष राजमणि सहित अन्य अधिकारी सहित पुलिस बल मौजूद थे।


Spread the news