मधेपुरा : लापरवाह संवेदक के खिलाफ स्थानीय लोगों ने जताया विरोध, संवेदक को ब्लैक लिस्टेड करने हेतु कारवाई शुरू

Sark International School
Spread the news

कौनैन बशीर
वरीय उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज प्रखंड मुख्यालय के बिहारीगंज-उदाकिशुनगंज मुख्य सड़क से लेकर गोरपार मुस्लिम मोहल्ला तक सड़क निर्माण कार्य अधूरा रहने पर ग्रामीणों ने विरोध जताया। ग्रामीणों ने बताया की आजादी के बाद पहली बार गोरपार मुस्लिम टोला में सड़क का निर्माण होना था। उसे लेकर गांव के लोगों में उत्साह था। अब उक्त सड़क का काम ठेकेदार ने आधा कर छोड़ दिया। उससे ग्रामीणों में आक्रोश है। 

मिली जानकारी के मुताबिक 74 लाख 28 हजार रुपए की लागत से उदाकिशुनगंज स्टेट हाईवे 91 से गोरपार मुस्लिम टोला तक बनने वाली एक किलोमीटर लंबी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क दो साल से अधिक दिनों से अधुरा छोड़कर फरार बताया जा रहा है। इधर अधूरे सड़क निर्माण के विरोध में गोरपार के ग्रामीणों ने मुख्य सड़क पर संवेदक के खिलाफ विरोद्ध प्रदर्शन करते हुए किचडयुक्त जर्जर सड़क पर चलने के लिए मजबूर दर्जनों ग्रामीणों ने विभागीय लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया और संवेदक और प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की।

प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण ई सिप्पु झा, अनिल सहनी, नीरज सहनी, बबलू सहनी, मो  सज्जाद, मो आदिल, नरेश प्रसाद साह, मनीष साह, सोनू साह, दानी पंडित, जवाहर मंडल आदि ने आरोप लगाया है कि उदाकिशुनगंज स्टेट हाईवे 91 से गोरपार मुस्लिम टोला तक बनने वाली सड़क का समय सीमा, दो साल 4 महीने पूर्व ही खत्म हो चुकी है। बावजूद उक्त सड़क को अधूरा छोड़ कर संवेदक फरार है। ग्रामीणों ने बताया कि बोर्ड पर कार्य प्रारंभ करने की तिथि 30 मार्च 2016 अंकित है। जबकि कार्य समाप्ति की तिथि 29 मार्च 2017 अंकित है। सड़क निर्माण कार्य का समय सीमा समाप्त होने के दो साल 4 महीने बाद भी संवेदक द्वारा निर्माण कार्य नहीं किया गया है। सड़क निर्माण कार्य के संवेदक सूरज एस एस कम्पनी प्रा. लि. से भी लोगों ने संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन असफल रहा।

स्थानीय डॉ माधवेंद्र झा ने कहा कि अगर जिला पदाधिकारी के द्वारा इसकी व्यापक जांच किया जाएगा तो संवेदक से लेकर विभागीय अधिकारियों तक की संलिप्तता सिद्ध हो सकती है। उन्होंने कहा कि जिला पदाधिकारी से पत्र प्रेषित कर मांग किया गया है कि ऐसे फरार संवेदक के विरुद्ध सड़क निर्माण की राशि वसूली कर उस पर प्राथमिकी दर्ज कर उसका लाइसेंस रद्द कर ब्लैक लिस्टेड करने के साथ साथ सड़क निर्माण की दिशा में ठोस पहल की माँग की गई है। स्थानीय मुखिया मोहम्मद महबूब आलम, पूर्व पंचायत समिति सदस्य बबलू सिंह, वार्ड सदस्य छोटू यादव, मुकेश कुमार यादव, मोहम्मद रहीम,मोहम्मद पाॅचो, मोहम्मद जब्बार, मोहम्मद नजीर, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद सगीर, मोहम्मद सदीक, मोहम्मद सफीद, मोहम्मद जुम्मन,मोहम्मद कयूम, राघवेन्द्र सिंह, शंकर सिंह, मिथिलेश कुमार, जयप्रकाश सिंह, बबलू सिंह, रमन कुमार सिंह आदि ने बताया कि निर्माण एजेंसी द्वारा ईट सोलिंग पर मिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है। जबकि बारिश के दिनों में पूरी सड़क पर कीचड़ युक्त पानी जमा हो जाता है। जिस कारण लोगों को चलने में भारी परेशानियों का सामना करना पर रहा है। इससे पूर्व भी सड़क निर्माण को लेकर विभागीय अधिकारियों से शिकायत कर संवेदक के खिलाफ ग्रामीणों ने सड़क जाम कर आंदोलन किया गया है। लेकिन अब तक सड़क निर्माण कार्य के दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की गई।

इस बाबत कार्यपालक अभियंता एस के प्रसाद ने बताया कि संवेदक सूरज एस एस कम्पनी प्रा लि के खिलाफ ब्लैक लिस्टेड करने के लिए विभाग को प्रस्ताव भेज दिया गया है। संवेदक के ब्लैक लिस्टेड हो जाने पर सड़क निर्माण हेतु पुणः डीपीआर तैयार की जाएगी। टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण कर नए सिरे से सड़क निर्माण किया जाएगा।


Spread the news
Sark International School