दरभंगा/बिहार : दरभंगा ज़िला में बाढ़ की स्थित में कुछ क्षेत्रों में पानी मे कमी आई है तो कुछ नए क्षेत्रो में पानी प्रवेश कर रहा है। जिला के 23 प्रखंडों के 25 पंचायत पूर्ण रूपेण और 41 पंचायत आंशिक रूप से प्रभावित हैं।
इसकी जानकारी जिलाधिकारी ने देते हुए कहा कि अब तक 11 व्यक्तियों के बाढ़ में डूबने से मौत हुई है जिनके परिजनों को चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान के रूप में भुगतान किया गया है। उन्होंने कहा कि दरभंगा जिले के 67.028 बाढ़ प्रभावित प्रति परिवार 6-6 हजार रूपये नगद सहायता पीएफएमएस के माध्यम से आज उनके खाते में जमा हो जायेगी जो 40 करोड़ 21 लाख 68 हजार होता है। जिलाधिकारी ने बताया कि खुले में रह रहे लोगों को धूप एवं वर्षा से बचाने के लिए पोलिथीन का पैकेट दिया गया है।
उन्होंने शहरी क्षेत्र की जानकारी देते हुए कहा कि सुरक्षा बांध पर कोई खतरा नहीं है। सभी तटबंधों पर पैनी नजर रखी जा रही है। वहीं जिलाधिकारी आज कमला-बलान के पश्चिमी तटबंध के टूट स्थल पर पहुंचे और वहां का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता को उस टूट को तुरंत बंद करने का आदेश दिया। इससे पहले जिलाधिकारी ने घनश्यामपुर अंचल में संचालित विभिन्न सामुदायिक रसोई केन्द्र का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने लोगों को आश्वस्त किया कि क्षतिग्रत मकान एवं फसल का सर्वेक्षण कराया जायेगा और मुआवजे की राशि दी जायेगी।