दरभंगा : फवाद ग़ज़ाली को कलाम यूथ लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित हेतु चुना गया, शुभचिंतकों ने दी बधाई

Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : देश के पूर्व राष्ट्रपति एवं मिसाइल मैन डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की चौथी पुण्यतिथि 27 जुलाई 2019 के अवसर पर महात्मा गांधी के कर्मस्थली मोतिहारी में कलाम यूथ अन्तर्राष्ट्रीय लीडरशिप कॉन्फ्रेंस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम इंटरनेशनल यूथ कमिटी और ख्वाब फाउंडेशन के द्वारा पहली बार मोतिहारी में और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर चौथी बार आयोजित किया जा रहा है।

ज्ञात हो कि इस कॉन्फ्रेंस में सकारात्मक बदलाव लाने वाले देश विदेश के करीब 300 प्रतिनिधि भाग लेंगे जिसमें जाने माने नेतृत्वकर्ता, प्रखर वक्ता, शिक्षाविद, सामाजिक कार्यकर्ता, मोटिवेशनल गुरु एवं पर्यावरणविद जैसे हस्ती शिरकत करेंगे तथा विभिन्न क्षेत्रों में अपना अहम योगदान देने वाले प्रतिनिधियों को इस कार्यक्रम में सम्मानित किया जाना है। इसी क्रम में दरभंगा जिले के ही फवाद ग़ज़ाली को कलाम यूथ लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित करने के लिए चुना गया है। उन्हें यह सम्मान अबतक के विभिन्न क्षेत्रों में अतुल्य योगदान देने और उनकी क्षमताओं को देखते हुए दिया जा रहा है साथ ही इस अवसर पर ‘ क्रिएटिंग यूथ लीडरशिप फॉर टुमारो ‘ विषय पर व्याख्यान भी देना है।                           इसकी जानकारी ख्वाब फाउंडेशन के चेयरमैन मुन्ना कुमार ने मेल द्वारा दिया। इससे पूर्व भी अब तक के जीवन काल में विभिन्न क्षेत्रों में अतुल्य कार्य के लिए कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है । वर्तमान में यह स्वयं डॉ एपीजे अब्दुल कलाम एवं पद्म श्री डॉ मानस बिहारी वर्मा की संस्था विकसित भारत फाउंडेशन बिहार ब्रांच तथा अगस्त्या इंटरनेशनल फाउन्डेशन बंगलुरू में बतौर सीनियर साइंस एंड टक्नोलॉजी इंस्ट्रक्टर के तौर पर विगत 5 वर्षों से ग्रामीण क्षेत्रों तक के सरकारी विद्यालयों में मोबाइल साइंस लैब द्वारा 6 से 12 तक के बच्चों को प्रयोग एवं लैपटॉप से सिखाने पढ़ाने का कार्य कर रहे हैं इससे बच्चों में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में काफी उत्सुकता एवं जागरूकता बढ़ी है साथ ही कौशल का भी भरपूर विस्तार हुआ है जिसका सीधा परिणाम बच्चों में देखा जा सकता है।

इनका हाल में ही एक रिसर्च पेपर अपने विषय वनस्पति विज्ञान से संबंधित जिसका टॉपिक ‘ रीसेंट एडवांस ऑफ रिसर्च इन प्लांट पैथोजेन एयरोपोनिक टैक्निक ‘ छपा है जो कि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में मार्च 2019 में आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में पेपर प्रिसेंटेशन भी किया गया। यह हमेशा समाज के प्रति काफी सजक रहते हैं और अपना भरपूर कदम बढ़ाते है चाहे प्राकृतिक आपदा हो या समाज के लोगों को जैसी भी जरूरत पड़ती हो यह हमेशा तत्पर रहते है। अब इनका सपना है कि प्रशासनिक सेवा में अाकर समाज के उनलोगो तक अपना भरपूर सेवा दे सकें, जो कभी किसी प्रशासनिक स्तर पर अाकर ग्रामीण एवं आम लोगों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।                             अबतक की सफलता का श्रेय अपनी मां अंजुम प्रवीण एवं पिता सैयद अब्दुल रहीम के इलावा भाई में बिज़नेस मैन श्री सैयद फहीम ग़ज़ाली, प्रोजेक्ट ऑफिसर आई आई. टी रुड़की ,उत्तराखंड, में कार्यरत श्री फहद ग़ज़ाली बहन रुखसार नाहीद पति बिज़नेस मैन सज्जाद इक़बाल नाज़रा निगार पति बिज़नेस मैन सैयद अर्शुल इक़बाल तथा परिवार अन्य लोगो सदस्यों एवं दोस्तों को देते है साथ इस खुशी के अवसर पर दरभंगा वासी श्री गजाली को भरपूर बधाई दे रहे है।


Spread the news