दरभंगा : ट्रेन से कट कर एक बाढ़ पीड़ित की मौत, परिजन सदमे में

Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : आज हायाघट प्रखंड में एक वृद्ध बाढ़ की बलि चढ़ गया। प्राप्त सूचना अनुसार हायाघाट-थलवारा रेलवे स्टेशन के बीच स्थित सिग्नल एवं मुंडा पुल के बीच रेलवे लाइन को क्रॉस करते समय आज सुबह एक वृद्ध की मृत्यु हो गई।

अंदाज़ा ये लगाया जा रहा है कि दरभंगा जाने वाली जननायक एक्सप्रेस की चपेट में आकर वह कट गया होगा। मृतक की पहचान नयाटोला (बिलासपुर) गांव निवासी 75 वर्षीय मो. अताबुल के रूप में हुई है। वह गांव में बाढ़ आ जाने के कारण रेलवे लाइन के किनारे ही छावनी डालकर शरण लिए हुए था।


Spread the news