मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज नगर पंचायत अंतर्गत कई स्थानों पर सड़क के बीच बने नाले का टूटा ढक्कन एवं जलजमाव के कारण काफी खतरनाक हो गया हैं। सड़कों पर आवागमन के दौरान नाले में पैर जाने से दुर्घटना का डर बना रहता हैं। ढक्कन रखकर नाले को ढ़कने के प्रति बरती जा रही उदासीनता बड़े हादसे को दावत कर रही हैं।
हरिद्वार चौक रोड, स्टेट बैंक रोड, जयरामपुर रोड, काशीपुर रोड, शान्ति नगर रोड, गोशाला रोड, हाट मुहल्ला की सड़के इन दिनो काफी खतरनाक बनी हुई हैं। इन सड़को पर नाले का ढ़क्कन कई जगह टूटा हुआ हैं तो कई जगह हैं ही नही। जबकि इन सड़को से छोटे – छोटे बच्चे, औरत एवं बूढ़े – बुर्जुग भी आवागमन करते हैं। शहर के अतिव्यस्त चौराहे में से एक हरिद्वार चौक पर बारिश शुरू होने के बाद से ही जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती हैं। खुले नाले का पानी सड़क पर बहता रहता हैं। हरिद्वार चौक पर ही नाले का ढ़क्कन एवं हाट बाजार स्थित डायवर्सन खुला होने के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती हैं। वहीँ शांति नगर में नाला खुला रहने के कारण भी हादसा का भय बना रहता हैं। इन सड़क होकर गुजरने वाले लोग नाले में गिरकर प्रतिदिन घायल हो रहे हैं। नपं प्रशासन इन नालों के टूटे ढ़क्कन को दुरूस्त कराने की आवश्यकता नही समझती हैं। जिससे स्थानीय लोग काफी परेशान हैं।
टूटा ढ़क्कन दे रहा दुर्घटना को आमंत्रण : नगर पंचायत के कुल वार्डों में से अधिकांश वार्ड में निर्मित नाला का ढ़क्कन टूटा हुआ हैं। कही – कही तो पूरा नाला ही बगैर ढ़क्कन के हैं। जिससे आवागमन करने वाले लोगों को दुर्घटना की आशंका बनी रहती हैं। बारिश के दिनों में बगैर ढ़क्कन वाले में पानी भर जाने से गहरायी का पता नही चल पाता हैं। जिसकारण लगातार लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। इस ओर नगर प्रशासन का ध्यान आकर्शित नही हो रहा हैं।