⇒गुणवत्ताहीन सड़क पर 5 वर्ष रख-रखाव की राशि बचाने के लिए लगा दिया बेरियर, बावजूद जर्जर हो चुकी है सड़क
उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत खाडा़ ग्रामीण बैंक चौंक से भाया ब्राह्मण टोला, रघुनाथपुर होते हुए मंगला बाजार तक जानेवाली 2.355 किलोमीटर लंबी सड़क, निर्माण के चौथे साल ही टूट कर जर्जर हो चुकी है।
मालूम हो कि पिछले दिनों “द रिपब्लिकन टाइम्स” में प्रकाशित खबर पर संज्ञान लेते हुए गुणवत्ताहीन सड़क की जांच करने पहुंचे एसडीएम उदाकिशुनगंज एस जेड हसन को स्थानीय लोगों ने सड़क के गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए कहा कि घटिया सामग्री से सड़क निर्माण कार्य कराए जाने तथा पांच साल तक रखरखाव की राशि बचाने की कोशिश में सड़क पर संवेदक द्वारा मनमाने तरीके से बैरियर लगाए जाने की भी बात कही।
मौजूद स्थानीय ग्रामीणों ने शिकायत किया कि संवेदक द्वारा सड़क पर बैरियर इसलिए लगा दिया है कि इस सड़क पर भारी वाहनों की आवाजाही न हो और सड़क टुटे नहीं। संवेदक के लाख कोशिश के बावजूद सड़क इतनी गुणवत्ताहीन है कि 5 साल पुराना पहले जैसा ही सड़क जर्जर नजर आने लगी है।
एसडीएम शुक्रवार 12 जुलाई को खाडा़ पुरानी बाजार से चकला वासा जाने वाली सड़क को जांच करने खाड़ा पहुंचे थे। इस दौरान ग्रामीणों ने एसडीएम से शिकायत किया की सड़क में बैरियर लगाने के बावजूद भी जगह-जगह दर्जनों छोटी-बढ़ी गड्ढे हो चुके हैं। ग्रामीणों की शिकायत सुन एसडीएम ने गाड़ी छोड़ विभागीय अधिकारियों, संवेदक और ग्रामीणों के साथ पैदल ही सड़क जांच करने पहुंच गए। गुणवत्ता विहीन जर्जर सड़क और सड़क पर बैरियर लगा देख एसडीएम विभागीय अधिकारी और संवेदक को फटकार लगाए। एसडीएम ने विभागीय अधिकारी और संवेदक को फटकार लगाते हुए अविलंब बैरियर हटाने और जर्जर सड़क का मरम्मत करने का आदेश दिया। लेकिन एसडीएम के आदेश के 7 दिन बीत जाने के बावजूद संवेदक ना तो बैरियर हटाई ना ही सड़क मरम्मत के दिशा में कोई कदम उठाया। जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है।
ग्रामीणों की मानें तो अगर सड़क की मरम्मत नहीं की जाती है तो इस बरसात में सड़क पूरी तरह से ध्वस्त हो जाएगी। इस बाबत जब एसडीएम एसजेड हसन से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अगर बेरियर नहीं हटाई गई और सड़क मरम्मती करण का काम नहीं शुरु किया गया तो संवेदक पर अग्रतर विभागीय कार्रवाई हेतु विभाग को रिपोर्ट भेजी जाएगी।