मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : प्रखंड अंतर्गत नाढी खाड़ी पंचायत के बेलदारी टोला के पास बुधवार की शाम करीब 5 बजे ट्रेक्टर पलटने से चालक समेत दो व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया गया कि खाड़ी-पस्तपार मुख्य सड़क पर विपरीत दिशा से आ रही गाड़ी को साइड देने के क्रम ट्रेक्टर का ब्रेक फैल हो गया जिसके बाद ट्रेक्टर पलट गया जिसमें चालक समेत दो की मौत मौके पर ही हो गई।
इस घटना में पस्तपार के जिरवा गांव निवासी ट्रेक्टर चालक 21 वर्षीय गंजू ऋषिदेव, खाड़ी वार्ड 13 के 17 वर्षीय युवक दिनबंधु कुमार की मौत हो गई है। थाना को सूचना मिलने के बाद भी समाचार लिखने तक घटना स्थल पर पुलिस नहीं पहुँच पायी। तब तक ट्रेक्टर मालिक और उनके लोगों ने मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने के आश्वासन पर शव को घटना स्थल से हटवा दिया है।