मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : बिहारीगंज एसएच 91 रोड पे बुधवार को करीब 3:30 बजे पुराने ईट भट्ठा के पास दिन दहारे अपराधियों ने शिक्षक को गोली मार दी, जिसमें शिक्षक जख्मी हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा घायल शिक्षक को पीएचसी लाया गया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया । गोली शिक्षक के हाथ में लगी ।
सूचना मिलते ही परिवार के लोग भी पीएचसी पहुंचे। बताया गया कि मुरलीगंज से बैक पर सवार होकर रजनी पंचायत के वार्ड 17 निवासी 40 वर्षीय जयकुमार दास अपने घर जा रहे थे। इसी बीच मुरलीगंज- बिहारीगंज एसएच रोड पर पुराने ईट भट्ठा के पास अपराधियों ने घटना की अंजाम दिया।
बताया गया कि जयकुमार दास बैंक से तीस हजार रूपये निकालकर घर जा रहे थे। वे रजनी पंचायत के डोय्ढी टोला प्राथमिक विद्यालय में सहायक शिक्षक पद पर कार्यरत हैं। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस ने अपराधियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी तेज कर दी है।
इस बाबत जख्मी शिक्षक के मौसेरा भाई राजीव राजा ने कहा कि भूमि विवाद को लेकर आपसी रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया है। बता दें कि घटना स्थल से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर चौकीदार भी तैनात थे। बावजूद इसके अपराधी घटना को अंजाम देकर आसानी से फरार हो गए।
थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि चलते हुए गोली मारी गई है। अपराधियों द्वारा दो गोली चलाने की बात कही है। शिक्षक को एक हाथ में लगी है। घटना के बाद छानबीन तेज कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि आपराधिक और आपसी रंजिश दोनों बिन्दुओ पर छानबीन की जा रही है।