छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड मुख्यालय से अनुमंडल मुख्यालय कम समय मे जोड़ने वाली लिंक पथ जो एसएच 91 ब्लॉक चौक से लक्ष्मीपुर खूंटी होते हुए हरिहरपट्टी प्रतापगंज और त्रिवेणीगंज सड़क में जा मिलती है, उस संपर्क सड़क में लक्ष्मीपुर खूंटी वार्ड नंबर पांच जो मिरचैया और गेड़ा नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण टूट गई है । जिसके वजह से अनुमंडल जाने आने का मार्ग अवरुद्ध हो गया है ।
बताया जाता है कि त्रिवेणीगंज प्रखंड के कई ऐसे पंचायत जो छातापुर प्रखंड मुख्यालय से नजदीक है, उन लोगो का मुख्य बाजार नजदीकी की वजह से छातापुर मानी जाती है । जहां के लोग अक्सर बैंक में भी खाता छातापुर में ही खुलवाए हुआ है । ऐसे लोगो का बाजार आना जाना बंद हो गया है । वहीं महमदगंज पंचायत स्तिथ वार्ड नंबर के हसनपुर गांव में सुरसर नदी के पानी से ग्रामीण सड़क टूट जाने से उक्त टोले वासियो का प्रखंड मुख्यालय आने जाने का रास्ता अवरुद्ध हो गया है । जबकि माधोपुर पंचायत के वार्ड नंबर एक, एवं वार्ड चार में नवनिर्मित मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना से निर्मित सड़क टूट जाने के कारण इन दोनों वार्ड के अलावे वार्ड नम्बर पांच की भी सड़क से सम्पर्क भंग हो जाने से आवागमन करने में लोगो को भाड़ी कठिनायों का सामना करना पर रहा है ।
वहीं माधोपुर पंचायत स्थित लालपुर वितरण नहर 29 आरडी सायफन के समीप सुरसर नदी के पानी के बहाव में नहर टूट जाने के कारण सैकड़ों एकड़ में लगी फसल डूब गई है जिस कारण किसानों का भी फसल नुकसान हो रहा है ।
इस समस्या को लेकर स्थानी निवासी गुलाम मुस्तुफा उर्फ बिस्मिल्लाह अंसारी के द्वारा बुधवार को जिलाधिकारी महेंद्र कुमार को दूरभाष पर नवनिर्मित सड़क टूटने की सूचना दी गई । सूचना मिलते ही जिलाधिकारी ने छातापुर आरडीओ अजित कुमार सिंह, अंचलाधिकारी सुमित कुमार सिंह को माधोपुर पंचायत पहुँचकर बाढ़ के स्तिथि का जायजा लेने का निर्देश दिया । निर्देश मिलते ही पदाधिकारी द्वय माधोपुर पंचायत पहुंचे जहॉ पूर्व से ही ग्रामीण विभाग के एसडीओ गौतम कुमार मौजूद थे, आरडीओ श्री सिंह ने सड़क एसडीओ को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री निर्माण कार्य में लगे संवेदक के द्वारा अविलंब सड़क मरम्मती करवाने की बात कही ।