खबर का असर : जीप सदस्य के द्वारा नवटोल की कीचड़मय सड़क की मरम्मत शुरू

Spread the news

कौनैन बशीर
वरीय उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज प्रखंड के सुदूरवर्ती नयानगर पंचायत के नवटोल चौक से शर्मा टोला होते है शहजादपुर सीमा तक की कीचड़मय सड़क मामले से संबंधित “द रिपब्लिकन टाइम्स” की खबर का एक और बड़ा असर हुआ है। 

“द रिपब्लिकन टाइम्स” में मामले से संबंधित खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किए जाने के बाद जिला पार्षद सदस्य अमन कुमार यादव ने अपने निजी कोष से सड़क पर मेटेरेबुल/रिपेयरिंग का काम शुरू कर दिया है। मालूम हो की क्षेत्र मे लगातार रुक रुक कर हो रही बारिश से उक्त गांव की सड़क पर जमा 2 फीट पानी एवं कीचड़ रहने के कारण उस गाँव के विद्यालय जाने वाले छोटे-छोटे बच्चे व चार हजार की आबादी वाले इस सड़क पर चलने के लिए घोर कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। वर्षो पूर्व किये गए सोलिंग का ईट उखड़े रहने के कारण जगह-जगह दो से तीन फीट गड्ढ़ा बन गया है। इस कारण कई बार तो बच्चे व बुजुर्ग इस सड़क पर गिर कर घायल हो चुके हैं। जिस वजह से लोग दिन के उजाले में भी इस सड़क पर चलने से कतराते हैं।
“द रिपब्लिकन टाइम्स” की खबर प्रकाशित होने के बाद उदाकिशुनगंज पश्चिमी के जिला परिषद सदस्य अमन कुमार यादव ने उस गाँव का दौरा कर जायजा लिया। तत्पश्चात जिला परिषद सदस्य अमन कुमार यादव ने माना कि सड़क बिल्कुल ही कीचड़मय और चलने लायक नहीं है। गांव वालों की परेशानी देखते ही कीचड़ युक्त सड़क को चलने लायक बनाने हेतु सोमवार से हीं सड़क पर ईट का टुकड़ा डालकर समतलीकरण कर चलने लायक बनाने की कवायद शुरू कर दिया है।

विदित हो कि “द रिपब्लिक टाइम्स ने” “आखिर कब होगा सड़क का सपना साकार, रकम उठाव के बावजूद भी नहीं बनी सड़क, गबन की आशंका” शीर्षक नाम से प्रमुखता से खबर छापी थी। खबर छपने के बाद ही जीप सदस्य अमन कुमार यादव ने “द रिपब्लिकन टाइम्स” को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह न्यूज पोर्टल निरंतर ही सामाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दे को उठाने का काम किया है। इस दौरान जिला परिषद सदस्य अमन कुमार यादव ने बताया कि इस सड़क मे कुछ विभागीय तकनिकी के कारण सड़क निर्माण नहीं हो पाया है। फिलहाल ग्रामीणों की परेशानी को दूर करने का भरसक प्रयास कर रहा हूँ।

पूर्व में प्रकाशित खबर का लिंक

https://therepublicantimes.co/madhepura-when-will-the-dream-of-the-road-be-realized-despite-the-rumors-of-the-road-not-even-the-road-the-fear-of-embezzlement/

Sark International School

Spread the news