दरभंगा : जदयू विधायक तटबंध से रिसाव की शिकायत, लापरवाही का भी लगाया आरोप

Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : पूरे दरभंगा ज़िला में हायाघाट विधानसभा क्षेत्र ही ऐसा क्षेत्र है जहाँ अभी बाढ़ से लोग प्रभावित नही हुए है। लेकिन चिंता की बात ये है कि करेह नदी में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। इधर तीन जगहों पर अर्द्धनिर्मित सुलिस गेट से रिसाव शुरू होने के कारण तटबंध पर खतरा उत्पन्न हो गया है।

स्थानीय जदयू विधायक अमरनाथ गामी ने आरोप लगाया है कि तीनों जगहों पर सुलिस गेट निर्माण के लिए बांध को काटकर छोड़ दिया है। जिसके कारण वहां बांध टूट सकती है। विधायक ने कहा है कि उनका मानना है कि उच्चस्तर पर तकनिकी का प्रयोग कर यहां पानी का दवाब कम किया जा सकता है। नहीं तो पानी थोड़ा भी बढ़ा तो तटबंध टूटना निश्चित है। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण और जिलाधिकारी को मैंने दे दिया है।

विधायक ने अफसोस जताते हुए कहा कि समीक्षा बैठक में उन्हें बुलाया जाता तो इस तरह की त्रुटियां से वे अवगत कराते। चर्चा है कि इस बांध के निर्माण के लिए 500 करोड़ रूपये की प्राक्कलन राशि से काम करवाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि निर्माण एजेंसी सी0 एण्ड सी0 की लापरवाही के कारण तटबंध के घोसरम्मा, बेंता व हथौड़ी सुलिस गेट के नवीकरण के नाम पर क्षतिग्रस्त कर दिया गया है जिसके कारण इन तीन जगहों पर पानी का रिसाव शुरू हो गया है। स्थानीय लोग अपने स्तर से इस रिसाव को रोकने का प्रयास कर रहे है लेकिन विभागीय स्तर पर कोई दिलचस्पी नही दिखाने का आरोप स्थानीय लोगो ने लगाया है।


Spread the news