दरभंगा : झंझारपुर कमला बलान पश्चिमी बाँध टूटने से मनीगाछी प्रखण्ड के कई पंचायत में फैला बाढ का पानी, कई मुख्य सड़क अवरूद्ध

Sark International School
Spread the news

पंकज कुमार की रिपोर्ट

मनीगाछी/दरभंगा/बिहार : बीती शनिवार की रात झंझारपुर प्रखण्ड के नरूआर स्थित कमला बलान के बाँध टूटने से रविवार को अहले सुबह उजान,गंगोली कनकपुर,कटमा बहुअरबा,टटूआर,ब्रहृमपुरा-भट्टपुरा,बधांत पंचायत सहित कई गाँव में बाढ़ का पानी तेजी से फैल जाने से भीषण नुकसान हुआ है कई लोग घर से बेघर हो गये है और घर में ही फंसे हुये है। लोग उंचे स्थान पर शरण लिये हुये है। स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना अंचलाधिकारी को दी।सूचना पाकर जिला वरीय पदाधिकारी सह प्रखण्ड प्रभारी उमाकांत पाण्डेय,अंचलाधिकारी रविन्द्र कुमार चौपाल स्थल पहुँचकर स्थिति का जायजा लिया।                 अंचलाधिकारी ने बताया कि अंचल कर्मी मुख्यालय में उपस्थित रहने शक्त निर्देश दिया गया है। बाढ से निपटने के लिए चौबीस घंटे नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।बाढ से घिरे लोगो को बचाने एव तत्काल राहत देने की हर सम्भव कोशिश किया जा रहा है। साथ ही कर्मियो को प्रतिनियुक्ति संबंधित आदेश निर्गत किया गया है। उन्होंने कहा कि स्थिति पर नजर रखने की बात कही। बाढ का पानी बिदेश्वर स्थान -बेनीपुर,प्रखण्ड मुख्यालय से बहुअरबा जाने वाली मुख्य सड़क पर लगभग तीन फीट से अधिक पानी चल रहा जिससे यातायात पुर्णतया बाधित अवरूद्ध हो गया।


Spread the news
Sark International School