मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज प्रखंड के सिंगारपुर गांव से पुरानी खाड़ा के बीच बनी घटिया क्वालिटी की सड़क मामले में “द रिपब्लिकन टाइम्स” की खबर का बड़ा असर हुआ है।
“द रिपब्लिकन टाइम्स” में मामले से संबंधित खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किए जाने के बाद निगरानी जाँच कमेटी और उच्च अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर सड़क का निरीक्षण किया। बता दें कि मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना की ओर से लाखों रुपए की लागत से सिंगारपुर से खाडा़ पुरानी बाजार भाया चकलाबासा होते हुए शाहजादपुर बाॅर्डर तक 1.940 किलोमीटर लम्बी सड़क को पारसनाथ कंस्ट्रक्शन के द्वारा बनाई गई थी। सड़क बनने के एक माह बाद ही इसमें दरारें पड़नी शुरू हो गई। सड़क के जगह-जगह उखड़ने पर ग्रामीणों ने प्रशासन से इसकी शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। बाद में “द रिपब्लिकन टाइम्स” ने मामले में ग्रामीणों की आवाज को सरकार तक पहुंचाने का काम किया। इसके बाद हरकत में आई प्रशासन ने सड़क निर्माण की गुणवत्ता की जांच की।
जाँच टीम मे उदाकिशुनगंज अनुमंडल पदाधिकारी एसजेड हसन भी मौजूद थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना के अन्तर्गत बनायीं गयी पुरे सड़क पर पैदल चलकर एसडीओ एस जेड हसन ने गुणवत्ताहीन सड़क देखकर विभागीय अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। जांच के दौरान उन्होंने कहा कि अगर विभागीय अभियंता की देखरेख में सड़क निर्माण हुई होती तो सड़क इतनी जल्दी बर्बाद न होती। जांच के दौरान उन्होंने छोटे-छोटे पुलिया के पास बने गड्ढे, रेनकट और ढलाई सड़क पर उखड़ रहे पीसीसी को देखकर उन्होंने कहा कि अविलंब इसकी मरम्मती का कार्य शुरू करें वरना कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों से भी कराये गए सड़क की वस्तु स्थिति की जानकारी ली।
वही ग्रामीण बैंक चौंक खाडा़ से ब्राह्मण टोला भाया रघुनाथपुर होते हुए मंगला हाट तक 2.355 किलोमीटर व ग्रामीण बैंक चौंक खाडा़ से पुरानी बाजार चकलाबासा होते हुए शाहजादपुर पंचायत की सीमा तक जाने वाली सड़कों का भी उन्होंने जांच-पड़ताल किया। जाँच की गयी सभी सड़कों मे घटिया निर्माण की सामग्री से निर्मित पाई गई।
इस दौरान खाड़ा गांव के स्थानीय ग्रामीणों ने मौजूद पदाधिकारियों से खाड़ा ग्रामीण बैंक चौंक से भाया रघुनाथपुर होते हुए मंगला हाट तक जाने वाली सड़क पर लगे बेरियर की भी शिकायत की। ग्रामीणों ने कहा कि संवेदक राजा सिंह के द्वारा बेरियर लगाकर पांच साल तक रखरखाव की राशि बचाने की भरसक कोशिश की जा रही है कि इस सड़क पर भारी वाहनों की आवाजाही न हो। और सड़क टुटे नहीं। लाख कोशिश के बावजूद सड़क इतनी गुणवत्ताहीन है कि लगातार टुटते ही जा रही है।
इस दौरान एसडीओ एस जेड हसन ने इस बेरियर को अविलंब इस रास्ते से हटाया जाने का निर्देश दिया। ताकि वाहनों को आने जाने में कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े। साथ ही साथ उन्होंने सभी अनियमित्ता पायी गयी सड़कों मे अविलंब मरम्मती का कार्य शुरू करने का भी निर्देश दिया।
खबर का लिंक जिस पर हुआ असर
https://therepublicantimes.co/madhepura-singarpur-khada-road-built-at-a-cost-of-14-6-million-to-22-thousand-rupees-on-the-brink-of-collapse-within-a-month/