लुधियाना/पंजाब : लुधियाना नकोदर तहसील के तहत पड़ते गाँव खानपुर टड्डा में मस्जिद के अंदर घुस कर धार्मिक ग्रन्थ को शरारती तत्वों द्वारा जलाए जाने के मामले में तसली बख्शा कार्रवाई ना होने और पुलिस की ढ़ीली कारगुजारियों के विरोध में आज जुमा की नाज के बाद लुधियाना गुरु हरगोविंद नगर स्थित मस्जिद हज़रत बिलाल के प्रधान नुरूल हक की अगवाई में मुस्लिम समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर पंजाब पुलिस मुर्दाबाद के नारे भी लगाए और कहा कि अगर धार्मिक किताब की बेअदबी करने वाले सभी शरारती तत्वों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल नही भेजा गया तो पूरे पंजाब में मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा सड़क पर उतर कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
मस्जिद बिलाल के सेक्रेटरी मोहमद रफ़ीक ने गृह राज्य मंत्री से अपील की है कि इस मामले की जांच उच्च स्तरीय एसआइटी द्वारा करवाई जाए और पांजब में अमन शांति भांग करने की कोशिश करें वालों को जल्द से जल्द बे नकाब किया जाना चाहिए। मस्जिद के खजांची मोहमद शहीद ने कहा कि पांजब में सभी धर्म के लोग आपस मे मिल जुल कर रहते हैं और हिंदु मुस्लिम सिख इसाई सभी समुदायों के लोग एक दूसरों के धार्मिक ग्रन्थों का दिल से सम्मन कतरे हैं और सभी धार्मिक त्योहारों को हम सब आपस मे मिल जुलकर मानते हैं। लेकिन पंजाब में पिछले कुछ समय से कुछ शरारती तत्व के लोग माहौल को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हर बार पंजाब में शांति भंग करने वालों के मंसूबे पर पानी फिर जाता और है हम उम्मीद करते हैं की सभी धर्म के लोग इस धार्मिक किताबें की बे अदबी मामले में एक जुट होकर शरारती तत्वों को सज़ा दिलाने का काम करेंगे।
विरोध प्रदर्शन में मस्जिद हज़रत बीलाल के इमाम मौलाना सहाबुद्दीन, खजांची मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद रफ़ीक, मोहम्मद अजमत, मोहम्मद अंसार, मोहम्मद शमशेर, मोहम्मद नौशाद, मोहम्मद तनवीर, मोहम्मद मुश्ताक अहमद, मोहम्मद असलम, मोहम्मद अब्बास समेत काफी संख्यां में अन्य लोग मौजूद थे ।
क्या कहते हैं प्रशासनिक अधिकारी : एएसपी वत्सला गुप्ता, एसपी परमिंदर सिंह, थाना सदर के एसएचओ सिकंदर सिंह, थाना सिटी के एसएचओ मोहम्मद जमील, लवलीन सिंह ने नकोदर मस्जिद के प्रधान और सभी मुस्लिम भाईचारे को यकीन दिलाया कि बहुत जल्द मुजरिम पुलिस की गिरफ्त में होगा। पूरे पंजाब में अमन शांति बनाए रखें। उन्होंने कल दोपहर तक का मुस्लिम भाईचारे से टाइम मांगा है और कहा है कि जो भी लोग इसमें कसूरवार पाए जाएंगे उसे किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा, क्योंकि ऐसे लोग धार्मिक नहीं बल्कि दंगाई है ।
एएसपी वत्सला गुप्ता ने कहा कि एक मुजरिम को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की तफ्तीश चल रही है । कॉल डिटेल निकाले जा रहे हैं, शाम तक सारे पिक्चर क्लियर हो जाएंगे । उन्होंने कहा कि पंजाब में अमन पसंद लोग रहते हैं इस तरह की हरकत करके जो लोग धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना चाहते हैं वह अच्छी तरह समझ लें कि पुलिस उनके मकसद को कभी कामयाब नहीं होने देगी। उन्होंने मुस्लिम भाईचारे को यकीन दिलाया है कि पुलिस को सहयोग दें और उन्हें तफ्तीश करने दें बहुत जल्द और भी गिरफ्तारियां होंगी।