जानिए बिहार से क्या है कनेक्शन बॉलीवुड एक्टर आलोकनाथ का

Sark International School
Spread the news

अनूप ना. सिंह
स्थानीय संपादक

रूपहले पर्दे पर इस चेहरे को आप सभी ने कई बार देखा होगा यह चेहरा है बॉलीवुड एक्टर आलोक नाथ का। आप मे से  बहुत कम लोगों को पता होगा कि आलोक नाथ मूल रूप से बिहार के खगड़िया जिले के रहने वाले हैं। लेकिन अब खगड़िया से इनका या इनके परिवार का कोई कनेक्शन नहीं रहा।

बॉलीवुड एक्टर आलोक नाथ का  जन्म 10 जुलाई 1956 को बिहार के खगड़िया जिले में हुआ था। उन्होंने साल 1982 में फिल्म गांधी से बॉलीवुड में कदम रखा था, फिल्म ने बेस्ट पिक्चर का एकेडमी अवॉर्ड जीता। इसके बाद वो टीवी सीरियल बुनियाद में नजर आए, जिसने उन्हें पहचान दिलाई। इसके अलावा वो टीवी सीरियल रिश्ते, सपना बाबुल का… विदाई, यहां मैं घर- घर खेली और ये रिश्ता क्या कहलाता है में नजर आए।

63 साल के हुए आलोक नाथ को बाबूजी के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि फिल्म से लेकर सीरियल तक उन्होंने ज्यादातर पिता का रोल ही निभाया है। अगर उनके फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, जिनमें कई सुपरहिट मूवीज के नाम भी शामिल हैं। गांधी के बाद उन्होंने अमर ज्योति, सारांश, आज की आवाज, अपना जहां, फासले, कच्ची कली, मैंने प्यार किया, अग्निपथ, लाडला, साजन का घर, हम आपके हैं कौन, हम साथ साथ हैं, हथकड़ी और हम दोनों जैसी कई फिल्मों में काम किया।


Spread the news
Sark International School