भोजपुरी फिल्म राज तिलक, 12 जुलाई को सिनेमाघरों में नजर आने वाली है। इस फिल्म से भोजपुरी सिनेमा को एक और नई अभिनेत्री मिली है। उनका नाम है सोनालिका प्रसाद।
बिहार की रहने वाली सोनालीका के अभिनय करियर पर विस्तार से चर्चा
सोनालिका प्रसाद का जन्म पटना, बिहार में हुआ है। सोनालिका ने पटना के विमेंस कॉलेज से पढ़ाई पूरी कर सिंगिंग और डांसिंग में डिप्लोमा किया है, जिसकी वजह से फिल्मों में अभिनय करने में काफी सहायता मिली। उन्हें मुंबई में आये हुए पांच साल हो गये हैं। जब वे पटना में थी और इंटरमीडिएट कर रही थी तो उस समय डीडी पटना, ई टीवी बिहार से जुड़ हुयी थीं। उसके बाद बतौर न्यूज़ एंकर हैदराबाद में ई टीवी चैनल में उनका सेलेक्शन हो गया था और काफी दिनों तक एंकरिंग भी किया। सोनालिका का कहना है कि ”मुझमें सीखने की चाहत बहुत है। भगवान की कृपा से चीजों को बहुत जल्दी सीख जाती हूँ। मेरा सपना बचपन से अभिनेत्री बनने का नहीं था और जब मैं सिंगिंग और डांसिंग सीख रही थी तब भी यह नहीं पता था कि एक दिन मैं अभिनेत्री बनूंगी, उस समय मैं सिर्फ सिंगर बनना चाहती थी।
जब मैं पटना से मुंबई शिफ्ट हुई तो पापा चाहते थे कि मैं टीवी सीरियल करूँ। टीवी सीरियल में मैंने शुरूआती दिनों में बहुत से छोटे छोटे रोल किये और फिर बाद में बड़े रोल मिलने लगे और एक सफल मुकाम बनाने में सफलता मिली। कई टीवी चैनल के लिए कई धारावाहिक में अभिनय किया। मेन लीड में टीवी सीरियल बातें कुछ अनकही सी, सुकन्या हमारी बेटियां, शार्ट फिल्म एडजस्ट में अभिनय करने का मौका मिला।
चूँकि बिहार से होने के नाते भोजपुरिया माटी से लगाव बहुत है और यही वजह है कि मैंने भोजपुरी फिल्मों में काम करना शुरू किया। मैंने पहली भोजपुरी फिल्म किया राज तिलक, जिसमें कल्लू जी और मेरी जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म राज तिलक करने के बाद एक हिंदी फिल्म किया है।