पीरो/भोजपुर/बिहार : स्टुडेंट्स इस्लामिक आर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया बिहार प्रदेश की ओर से चलाए जा रहे प्रदेश स्तरीय ” बिहार शिक्षा आंदोलन” के तहत बिहार के विभिन्न जगहों पर कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी दौरान एस०आई०ओ० पीरो शाखा द्वारा पीरो स्थित विभिन्न सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों और शिक्षकों से संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर एस आई ओ बिहार के प्रदेश सचिव सद्दाम हुसैन ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बिहार का अतीत गौरवशाली रहा है परंतु वर्तमान में शिक्षा व्यवस्था बदहाल हो गई है। विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल रही है। शिक्षा के क्षेत्र में सरकार प्रायोजित योजनाओं के फलस्वरूप विद्यालयों में छात्रों के नामांकन का प्रतिशत तो बढ़ा है परंतु छात्रोपस्थिति में व्यापक सुधार नहीं हो पाया है। उन्होंने चिंता प्रकट करते हुए कहा कि प्रारंभिक विद्यालय से लेकर विश्वविद्यालयों तक में अध्यापकों की घोर कमी है। अधिकांश विद्यालयों में न तो पर्याप्त विषयवार शिक्षक, न ही कलर्क, न ही आदेशपाल और पुस्तकालय अध्यक्ष हैं। बुनियादी सुविधाओं की घोर कमी है।अधिकांशतः महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में नियमित कक्षाओं का संचालन नहीं हो पाता है। सरकार स्कूलो में बहुत सारी सुविधाएं प्रदान करती है परंतु विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण सरकारी योजनाएं जमीनी हकीकत नहीं बन पा रही हैं।
एस०आई०ओ०पीरो यूनिट के ईकाई अध्यक्ष आफताब आलम ने कहा कि शिक्षा हम सबका मौलिक अधिकार है और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान कराना सरकार की अहम जिम्मेदारी है। एस आई ओ शिक्षा व्यवस्था में आ रही गिरावट के प्रति हमेशा चिंतित रहती है और इस मुद्दे को गंभीरता से ले रही है। इसी के मद्देनजर छात्र हित में सदैव तत्पर रहने वाली देश की प्रमुख छात्र संगठन “स्टूडेंट्स इस्लामिक आर्गेनाइजेशन आफ इंडिया” की पीरो शाखा ने दिनांक 7 जुलाई 2019 से 31 जुलाई 2019 तक जिला स्तर पर शिक्षा जन जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया है।
एस०आई०ओ० के सदस्य अमानुल्लाह ने बताया कि इस अभियान के तहत् विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर जहाँ आमजनों व छात्र समुदाय को शिक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा वहीं विभागीय अधिकारियों, शिक्षकों, और सरकार से मिलकर शिक्षा व्यवस्था में सुधार की मांग की जाएगी। गौरतलब है कि इसी क्रम में आज विद्यालय के शिक्षकों और विद्यार्थियों से संवाद स्थापित कर उनके सुझाव, शिकायत को नजदीक से जानने का प्रयास किया गया । इस मौके पर संगठन के सदस्य मो०हसनैन, मुजाहिद , मो०वसीम आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।