दरभंगा सांसद ने सदन में एम्स बनाने की उठाई मांग, जनता ने कहा धन्यवाद

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : आज लोकसभा में मिथिला के हृदयस्थली दरभंगा में एम्स निर्माण हेतू माननीय सांसद गोपाल जी ठाकुर ने सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया। माननीय सासंद ने सदन मे अपनी बातों को रखते हुए कहा कि बिहार सरकार द्वारा दरभंगा में अवस्थित डीएमसीएच की 200 एकड़ की भूमि पर एम्स के निर्माण का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा गया था जिस पर भारत सरकार द्वारा एक कमेटी गठित करके जांच प्रतिवेदन मंगवाया गया था। जिसमें कुछ त्रुटियां दिखाई गई हैं‌।                          श्री ठाकुर ने कहा कि इन सभी त्रुटियों का निराकरण भी संभव है। सांसद ने कहा कि यह क्षेत्र अत्यंत पिछड़ा हुआ क्षेत्र है। यहां के लोगों को हर वर्ष प्राकृतिक आपदा के रूप में बाढ़ और सुखाड़ का सामना करना पड़ता है। इसलिए सदन के माध्यम से उन्होंने केंद्र सरकार से दरभंगा में एम्स निर्माण की मांग करते हुए कहा कि दरभंगा में एम्स के निर्माण से उत्तर बिहार के 22 जिले और पड़ोसी देश नेपाल के 14 जिले के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि सात करोड़ से अधिक लोगों को इसका लाभ मिलेगा और वर्षों से इस क्षेत्र के चिर प्रतीक्षित मांग भी पूरा हो जाएगा‌।


Spread the news
Sark International School