मधेपुरा/बिहार : झारखंड सरकार के पूर्व सलाहकार एवं पूर्व इंजीनियर इन चीफ और संप्रति राय विश्वविद्यालय, रांची में सिविल विभाग के प्रोफेसर एवं अध्यक्ष एनके राय ने सोमवार एवं मंगलवार को बीएनएमयू कुलपति प्रो डा अवध किशोर राय से मुलाकात की। इस बीच दोनों विद्वानों ने विश्वविद्यालय के विकास से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
एनके राय ने विशेष रूप से जल-प्रबंधन और बाढ़ नियंत्रण आदि से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने विश्वविद्यालय स्तर पर जल-शक्ति को केन्द्र में रखकर एक कार्यशाला के आयोजन का प्रस्ताव दिया है। इसके अंतर्गत अगस्त में एनएसएस के तत्वावधान में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
दर्शनशास्त्र, अंग्रेजी एवं उर्दू को भी नार्थ कैम्पस में स्थान किया गया आवंटित
कुलपति ने एनके राय को विश्वविद्यालय के साउथ कैम्पस एवं नार्थ कैम्पस में हुए विकास कार्यों की जानकारी दी। कुलपति ने बताया कि उन्होंने 29 मई, 2017 को इस विश्वविद्यालय के कुलपति का पदभार ग्रहण किया था। उस समय सभी विभाग साउथ कैम्पस के छोटे-छोटे आवासीय भवन में चल रहे थे, जबकि नार्थ कैम्पस में कई भवन अर्धनिर्मित अवस्था में थे। इसलिए यह योजना बनाई गई कि सभी पारंपरिक विषय नार्थ कैम्पस में चले जाएं और साउथ कैम्पस में वोकेशनल एवं प्रोफेशनल कोर्स चले। कुलपति ने बताया कि जुलाई 2017 में ही विज्ञान के सभी विषयों को नार्थ कैम्पस के विज्ञान संकाय भवन में सिफ्ट किया गया। अब सामाजिक विज्ञान संकाय भवन में सामाजिक विज्ञान के चार विषय जा रहे हैं और मानविकी संकाय के शेष बचे तीन विषयों दर्शनशास्त्र, अंग्रेजी एवं उर्दू को भी नार्थ कैम्पस में स्थान आवंटित किया गया है।
राजभवन संवाद से प्रेरणा लेकर बीएनएमयू संवाद पत्रिका का भी प्रकाशन
कुलपति ने बताया कि बिहार सरकार के सहयोग से नार्थ कैम्पस में परीक्षा भवन का निर्माण किया गया है। इसमें एक साथ लगभग एक हजार छात्र – छात्राओं की परीक्षा आयोजित की जा सकती है। परीक्षा भवन के सामने एक तालाब का भी निर्माण किया जा रहा है। कुलपति ने बताया कि नार्थ कैम्पस में जुबली स्पोर्ट्स काम्पलेक्स के निर्माण हेतु खेलो इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत प्रस्ताव भेजा जा रहा है।
कुलपति ने बताया कि दिसंबर 2018 में दीक्षांत स्थल का निर्माण किया गया और वहां दीक्षांत समारोह आयोजित किए गए। जनवरी 2019 में वित्त विभाग के सामने महात्मा गांधी की प्रतिमा लगाई गई। जनवरी से ही राजभवन संवाद से प्रेरणा लेकर बीएनएमयू संवाद पत्रिका का भी प्रकाशन किया जा रहा है। एनके राय ने कुलपति के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने दीक्षांत स्थल पर बने पेंटिंग को सराहा और नार्थ कैम्पस में अधिकाधिक पौधे लगाने की जरूरत बताई. इस अवसर पर डीएसडबल्यू डा शिवमुनि यादव एवं पीआरओ डा सुधांशु शेखर भी उपस्थित थे।