दरभंगा/बिहार : महाराजाधिराज लक्ष्मीश्वर सिंह संग्रहालय, दरभंगा में मैक्सिको के बिजनेसमैन डेनियल ग्राफ अपने पूरे परिवार सहित और क्लोविस कम्युनिटी कॉलेज, कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के मेकाट्रॉनिक्स एवं इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन के प्रोफेसर मैथ्यू ग्राफ विशेष रूप से सभी कलावस्तुओं और पुरावशेषों को देखने के लिए आए हुए थे। इस मौके पर संग्रहालय के तकनीकी सहायक चंद्र प्रकाश ने काफी विस्तार से अतिथियों को सभी पुरावशेष के बारे में जानकारियां दी।
इस मौके पर विकसित भारत फाउंडेशन के सिनियर साइंस एवं आई टी इंस्ट्रक्टर फ़वाद गज़ाली ने डैनियल ग्राफ का परिचय देते हुए बताया कि विगत 3 वर्षों से उनके संपर्क में है यह भारत से भी व्यापार कर रहे है मार्बल का जो जो राजस्थान से गुजरात और फिर सीधा मैक्सिको तक जाता है इसके साथ मोरिंगा जिसे हम सोहजन के नाम से जानते है, कैप्सूल के रूप में परिवर्तित किया जाता है खुद की कम्पनी भी चला रहे है और उनके ही अनुरोध से आज हमारे बीच दरभंगा के अतिथि हमारे बीच हैं। यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है।
इस मौके पर श्री चन्द्र प्रकाश द्वारा अतिथियों को महाराजाधिराज लक्ष्मीश्वर सिंह के जीवन पर लिखी किताब भी भेंट की गई ।