दरभंगा/बिहार : एक युग हुआ करता था या ये कहिए कि कही कही ये युग अभी भी देखा जाता है कि धर्मपत्नी अपने पति को परमेश्वर का स्थान देती है। लेकिन एक मामला सामने आने के बाद एक बड़ा सवाल उठने लगा कि क्या अभी भी पति को परमेश्वर कहा जाए?
इस से संबंधित घटना को लेकर पीड़िता ने महिला थाने में अपने पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़िता ने आवेदन में कहा है कि उसके पति पहले शराब पीकर मारपीट करता था और अब उसकी गंदी तस्वीर फेसबुक पर फर्जी आईडी से बनाकर अपलोड कर दिया है। इस पर ग्राहकों को लुभावने से संबंधित बातें भी पोस्ट की है। बताया जाता है कि पीड़िता की शादी सकतपुर थाना क्षेत्र के मछैता गांव के राम उदार झा के पुत्र संजय कुमार झा के साथ हुई है। शादी से पहले दूल्हा पक्ष ने आदर्श शादी करने की बात कही लेकिन शादी के दिन 10 लाख रुपए दहेज की मांग कर बैठा। पति पक्ष ने कहा दहेज नहीं दोगे बारात लेकर वापस हो जाएंगे। पीड़िता के पिता ने किसी अपने रिश्तेदारों से 4 लाख रुपया उधार लेकर दहेज स्वरूप दिए तब जाकर शादी करने को राजी हुए। शादी के बाद से ससुराल वालों ने शेष बचे 6 लाख की मांग करने लगे जिसे लेकर पीड़िता के साथ लगातार मारपीट होने लगा। पीड़िता को कभी जान से मारने की धमकी दिया जाता था तो कभी लाश गायब करने की बात कही जाती थी।
हद तो तब हो गई जब पीड़िता के पति अपने सास को भी वीडियो कॉलिंग कर गंदी गंदी बात करने लगा। पीड़िता ने कहा है कि उसके पति सास और ससुर सहित अन्य लोग उसे आत्महत्या करने के लिए मजबूर कर रहे हैं। लेकिन वह जीना चाहती है। इसलिए आत्महत्या करने को तैयार नहीं है। उसने पुलिस से इंसाफ दिलाने की मांग की है। इधर थानाध्यक्ष सीमा कुमारी ने बताया प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।