मधेपुरा : प्रशासनिक उदासीनता से मायूस होकर सामाजिक कुरीतियों को दूर करने का ग्रामीणों ने लिया संकल्प

Sark International School
Spread the news

कौनैन बशीर
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार :  जिले के उदाकिशुनगंज अनुमंडल के सिंगारपुर गांव के बुद्धिजीवियों ने सामाजिक कुरीतियों के विरूद्व बिगुल फूंक दिया है। जो काम प्रशासन का था, उसे अब आजिज होकर ग्रामीणों ने अपने कंधों पर ले लिया है। इस मसले को लेकर आयोजित बैठक में अन्य सामाजिक कुरीतियों का बहिष्कार कर एक स्वच्छ समाज के निर्माण में भागीदारी निभाने का निर्णय लिया गया।

मालूम हो कि उदाकिशुनगंज प्रखंड के नयानगर पंचायत के सिंगारपुर गांव स्थित पंचायत भवन में सोमवार को गणमान्य ग्रामीणो की एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक मे लिए गए निर्णय मे गांव में असमाजिक तत्वों पर अंकुश लगाना, नशा मुक्ति, बाल विवाह, अश्लील गाना, माता पिता का सेवा, सामाजिक सौहार्द्र एवं विधि व्यवस्था को लेकर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में मुख्य रूप से समाज में फैल रही कुरीतियों के विरुद्ध जैसे नशा का सेवन, कम उम्र में लड़की की शादी, नशा करने के बाद असामाजिक तत्वों के द्वारा माहौल को अशांत करना, नशा बेचने वाले, ध्वनि प्रदूषण स्पीकर एवं डीजे से कड़े आवाज में गाना बजाने एवं अश्लील गाना बजाने, बूढ़े मां बाप की सेवा करने एवं बच्चों को नियमित स्कूल भेजने सहित अन्य सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ प्रतिबंध करने की सहमति बनी।

वही असमाजिक तत्वों के खिलाफ कमेटी के द्वारा सामाजिक बहिष्कार के साथ सामाजिक रूप से कार्रवाई की जाएगी। शराब, ताड़ी पीने वाले लोगों को आर्थिक दंड के साथ पुलिस के हवाले किया जाने का भी प्रस्ताव लिया गया। साथ ही ऐसे तत्वों को प्रश्रय देने वाले समाज का कोई भी व्यक्ति हो उस पर भी संज्ञान लिया जाएगा। वही गांजा, भांग पीने वाले व्यक्ति को पकड़े जाने पर सामाजिक दंड भी दिया जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि डीजे स्पीकर अश्लील गाना नहीं बजाएंगे पकड़े जाने पर सामाजिक रूप से दंडित होंगे। बैठक के दौरान भाईचारे व शांति की अपील करते हुए शशिधर झा ने कहा कि गांव में कहीं भी अश्लील भोजपुरी गाना नहीं बजना चाहिए। इससे गांव व समाज पर कुप्रभाव पड़ता है,लिए गए प्रस्ताव व निर्णय के विरुद्ध कोई भी काम करेगा तो उस वार्ड के संबंधित पंच सदस्य व ग्रामीण सरपंच के यहां वाद दायर कर सकते हैं ताकि दोषी पर कार्रवाई की जा सके।
मोहम्मद अनवर आलम ने कहा कि अगर भारत का नागरिक इसी तरह नशा की चपेट मे आता रहा तो हम बहुत कमजोर हो जाएंगे। उन्होने जैविक खेती करने की भी सलाह दी। कहा की बुजुर्ग ना तो बीड़ी सिगरेट, शराब, गुटखा का सेवन करे और ना ही सेवन करने दें। मुकेश कुमार झा ने कहा कि एक स्वच्छ समाज के निर्माण के लिए आपसी भाईचारा मजबूत होना बेहद जरूरी है। जो आपसी विश्वास की भावना से ही संभव है।

बैठक में शशिधर झा, मो. अनवर आलम, मुकेश कुमार झा,डॉ. इम्तियाज आलम, बालों मेहता, मो.सलाउद्दीन, समरतन चौधरी, कियाम चौधरी, सूरेन्द्र दाह, उमेश दास, इस्लाम साह, डॉ. मणिकांत झा, मंटू मेहता, सचिन कुमार सिंह, उस्मान नदाफ, राजो जायसवाल, गुलाब चौधरी सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School