पप्‍पू यादव ने किया पार्टी का विस्‍तार, रघुपति सिंह प्रदेश कार्यकारिणी के अध्‍यक्ष तो पूर्व मंत्री अखलाक अहमद राष्‍ट्रीय कार्यकारी अध्‍यक्ष

Spread the news

कौनैन बशीर
उप संपादक

प्रेमचंद सिंह को पुन: मिली राष्‍ट्रीय महासचिव सह प्रवक्‍ता की जिम्‍मेवारी

पटना/बिहार : जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष पप्‍पू यादव ने आज पार्टी का विस्‍तार करते हुए राष्‍ट्रीय और प्रदेश पदाधिकारियों की सूची जारी की। इसके तहत पूर्व मंत्री अखलाक अहमद को राष्‍ट्रीय कार्यकारी अध्‍यक्ष और 1974 के आंदोलन के सिपाही रघुपति सिंह को बिहार प्रदेश अध्‍यक्ष की जिम्‍मेवारी दी गई है। राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी में पूर्व विधायक अजय कुमार बुल्‍गानिन, पूर्व विधायक अमला सरदार और अशोक मोहरना को राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष, एजाज अहमद को राष्‍ट्रीय प्रधान महासचिव,, प्रेमचंद सिंह व फजील अहमद को राष्‍ट्रीय महासचिव सह प्रवक्‍ता बनाया गया है। इसके अलावा कारू चरण बोहरा, मंजे लाल राय, अमर नाथ झा, ललित शर्मा, महताब आलम, राजेश रंजन पप्‍पू, एम एन जय सिम्‍हा को राष्‍ट्रीय महासचिव, देवाशीष कुमार, मो. दानिश खान व गुरमीत सिंह को राष्‍ट्रीय सचिव और सुरेंद्र सिंह यादव, क्षमेंद्र सिंह व अकबर अली परवेज को सदस्‍य राष्‍ट्रीय कार्य समिति में जगह मिली है।

वहीं, प्रदेश कार्यकारिणी में राघवेंद्र सिंह कुशवाहा और उमेर खान उर्फ टिक्‍का खान को कार्यकारी अध्‍यक्ष बनाया गया है। गुरूदेव पोद्दार, जवाहर प्रसाद सिंह, अरविंद कुमार खां, शैलेश्‍वर यादव, गोपाल यादव, मोसबिर आलम, जी एन झा, हरिहर गुप्‍ता, डॉ अशोक यादव, सुरेंद्र सिंह त्‍यागी, मृत्‍युजंय पाठक उर्फ पहाड़ी बाबा, प्रेम यादव, नूर आलम, असरारूल हक उर्फ लाडले, रामाकांत राकेश, अवधेश कुमार लालू को उपाध्‍यक्ष बनाया गया है। प्रदेश प्रधान महासचिव सूर्य नारायण सहनी, महासचिव सह प्रवक्‍ता नागेंद्र सिंह त्‍यागी व चक्रपाणि हिमांशु के अलावा गुलरेज रोशन रहमान, अरूण कुमार सिंह, शंकर पटेल, रिटा. डीएसपी अशोक कुमार व अनिल कुमार को महासचिव और श्रीमती वंदना भारती व श्रीमती शीतल गुप्‍ता को सचिव बनाया गया है।   


Spread the news