दरभंगा : बाल विवाह रुकने के बजाय बढ़ता ही जा रहा, आज भी सुंदरवन गांव में एक नावालिग की शादी!

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : बाल विवाह को लेकर मानवाधिकार सोशल हेल्पलाइन के प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत कुमार ने एक अप्रैल को घटित घटना का स्वतः संज्ञान लेते हुए बिशनपुर थाना अध्यक्ष को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग किया था।

यह घटना दो नाबालिगों के बीच प्रेम प्रसंग के वजह से घटना घटी थी। दोनों नाबालिग लड़की व लड़का घर छोड़ कर अन्यत्र चला गया था। स्थानीय मुखिया व सरपंच के दबाव में दोनों नाबालिग वापस घर आया था। उसके बाद इस मामले के विरुद्ध राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली को पत्र लिख कर कारवाई की मांग किया गया। जहां मामले को लेकर केस स .1819 /10 अप्रैल 19 दर्ज किया गया । इधर लड़की के माता पिता बहेरी प्रखंड के पंचायत धनोली अंतर्गत सुंदरवन गांव में रह रहे लड़की के नाना नानी ने शादी तय कर दिया।

आज रविवार को बारात लड़की के नाना घर आ रही है जबकि लड़की नाबालिग है। इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बहेरी थाना अध्यक्ष राजन कुमार को फोन पर इस घटना की जानकारी दिया। आगे प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि एक तरफ सरकार बाल विवाह पर सख्त कानून बनाकर बाल विवाह को रोकने का हर संभव प्रयास कर रही है तो दूसरी तरफ समाज के ही लोग और लड़की के परिजन बाल विवाह करने पर आमदा है।


Spread the news
Sark International School