चौसा/मधेपुरा : प्रखंड मुख्यालय स्थित महादेव लाल मध्य विद्यालय, चौसा के प्रधानाध्यापक सचिन्द्र पासवान के पुत्र अक्षय सिद्धांत प्री पीएच. डी. परीक्षा में सफल हुए हैं । उनकी सफलता से विद्यालय परिवार में जश्न का माहौल है । ज्ञातव्य है कि हाल ही में भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्री. पीएच. डी. परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है, जिसमें श्री सिद्धांत सफल रहे । सिद्धांत स्थानीय महादेव लाल मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सचिन्द्र पासवान के तृतीय पुत्र हैं । मूलतः मधेपुरा जिला अंतर्गत मुरलीगंज प्रखंड के रामपुर निवासी श्री पासवान ने बताया वे तीन पुत्र और एक पुत्री के पिता हैं । उनके बड़े पुत्र बैंक मैनेजर, दूसरे उच्च विद्यालय शिक्षक तथा पुत्री शिक्षिका पद पर कार्यरत हैं । उन्होंने बताया कि अक्षय सिद्धांत सबसे छोटे पुत्र हैं जिनका लक्ष्य प्रोफेसर बनना रहा । उन्होंने अपने लक्ष्य की ओर कदम बढ़ा दिया है । लिहाज पूरा परिवार उत्साहित है । बहरहाल अक्षय की सफलता से महादेव लाल मध्य विद्यालय सहित संपूर्ण शिक्षक समाज में जश्न का माहौल है । उन्हें लगातार बधाईयां मिल रही है । बीआरपी रामप्रकाश कुमार रेणु, अनिल शर्मा, प्रधानाध्यापक पुरुषोत्तम कुमार, मोहम्मद शाहनवाज, ओमप्रकाश पर्वे , विजय पासवान, समन्वयक विजय कुमार, शिक्षक यहिया सिद्दीकी, संजय कुमार सुमन, प्रणव कुमार, राजेश कुमार, सत्यप्रकाश भारती, मंजर इमाम, भालचंद्र मंडल, शमशाद नदाफ, फैयाज अहमद, राजीव अग्रवाल, शिक्षिका मंजू कुमारी, नुजहत परवीन,रीणा कुमारी, श्वेता कुमारी सहित दर्जनों लोगों ने श्री सिद्धांत को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।