मुजफ्फरपुर/बिहार : लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत सभी प्रखंडों में बनाये गए शौचालय के लंबित भुगतान को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने सभी प्रखंडों के बीडीओ को अगले 10 दिन के अंदर भुगतान सुनिश्चित करने का आदेश दिया है उन्होंने स्पष्ठ कहा है कि गंभीरता के साथ भुगतान की प्रक्रिया सम्पन्न करे अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
मालूम हो कि इस संबंध में प्रतिदिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस आशय का निर्देश दिया जाता रहा है। जिले में जिओ टैगिंग का लक्ष्य 541394 है जिसके विरुद्ध अभी तक कुल 328722 जिओ टैगिंग किया जा चुका है।निर्देश दिया गया कि 10 जुलाई तक विशेष अभियान चलाकर जिओ टैगिंग का लक्ष्य पूर्ण किया जाय।साथ ही सभी जिओ टैगर का बकाया प्रोत्साहन राशि का भुगतान भी शीघ्र करे।
निर्देश दिया गया कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लेते हुए भुगतान की प्रक्रिया को पूर्ण करें। बताया गया कि जिओ टैगिंग के लक्ष्य को पूर्ण करने औऱ शौचालय निर्माण के बकाए का भुगतान शीघ्र हो इसके लिए सभी प्रशिक्षु वरीय उपसमाहर्ता को भी इस कार्य को पूर्ण कराने का उत्तरदायित्व दिया गया है साथ ही दैनिक रूप से इसकी मोनिटरिंग भी की जा रही है।