मधेपुरा : सत्र 2019 – 21 बैच का सत्र आरंभ समारोह का आयोजन

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय के शिक्षा शास्त्र विभाग में गुरुवार को सत्र 2019 – 21 बैच का सत्र आरंभ समारोह शिक्षा शास्त्र विभाग द्वारा आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डा केपी यादव, शिक्षा शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डा जावेद अहमद, अंग्रेजी प्राध्यापक मिथिलेश कुमार, गणित प्राध्यापक मनोज कुमार मनोरंजन, रसायन शास्त्र विभाग के एके मलिक, पीटीआई रामकृष्ण यादव सहित विभाग के तमाम शिक्षक ने मिलकर दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद मां सरस्वती की तस्वीर पर तमाम अतिथियों व विभाग के शिक्षकों द्वारा पुष्प अर्पित किया गया।  इस दौरान शिक्षा शास्त्र विभाग सत्र 2018- 20 के छात्र धीरज कुमार, सुजाता सिंह, बबलू, अंशु, लवली ने अपने संगीत प्राध्यापिका स्नेहा कुमारी के साथ सरस्वती वंदना सुनाया।

तमाम अतिथियों को 2018 – 20 के छात्र धीरज कुमार, रविशंकर, आलोक चटर्जी, देवकीनंदन, विकास, अभिनव के द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया. विभाग के प्रभारी विभागाध्यक्ष प्रो अमित कुमार ने तमाम छात्रों को द्विवर्षीय बीएड पाठ्यक्रम व इन दो वर्षों में होने वाली तमाम गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। महाविद्यालय के प्राचार्य डा केपी यादव ने छात्रों से कहा कि यह महाविद्यालय का इतिहास बहुत ही सुनहरा रहा है। इस महाविद्यालय में साढ़े नौ हजार छात्र अध्ययन करते हैं। आपका नामांकन इस संस्थान में होना आपके लिए गौरव की बात है। हम आपसे अपेक्षा भी करेंगे कि संस्थान के मुताबिक आपका व्यवहार हो और इस महाविद्यालय मे पढ़ कर आप अपना नाम व इस महाविद्यालय का नाम रोशन करें। उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी समस्या आने पर आप अपने विभागाध्यक्ष से बेहिचक मिले और अगर समस्या बड़ी हो तो आप हमसे आकर मिले और हम निश्चित रूप से आपकी समस्या का निदान करेंगे। विभागाध्यक्ष डा जावेद अहमद ने कहा अगर आप ऊंचा सपना देखते हैं, अगर आप बड़ा करना चाहते हैं, तो आपको बड़ा बनना पड़ेगा।  इसी बात को अगर कलाम के शब्दों में कहा जाए तो- अगर आप सूरज की तरह चमकना चाहते हैं तो सूर्य की तरह जलना पड़ेगा।

 प्रो नदीम अहमद ने शिक्षक की महत्ता को विस्तार से बताते हुए कहा कि शिक्षक साधारण आदमी नहीं है और जो साधारण आदमी है वह शिक्षक नहीं नहीं हो सकता है। यह केवल कहने से नहीं होता करना पड़ता है। प्रो अभिषेक आनंद सहित तमाम अतिथियों ने भी छात्रों को संबोधित किया और छात्रों से अपील की कि वह सदैव पढ़ाई पर ध्यान दें। एक अच्छे शिक्षक बनें. जिससे वह अपना नाम, महाविद्यालय का नाम व देश का नाम पूरी दुनिया में रौशन कर सकें। जिससे ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय के शिक्षा शास्त्र विभाग को अपने छात्रों पर गर्व महसूस हो सके।

इस अवसर पर विभाग के शिक्षक आरके रंजन, खेल शिक्षक अमित कुमार, प्रो विनीत राज, अशोक कुमार अकेला, विवेका बाबू, डा आशुतोष झा, कुमार ऐश्वर्य, दीपक सहित छात्र रूपक कुमार सिंह, राजीव, पवन, आशीष, सुनील, उमा भारती, आशीष अमन, धीरज सहित सैकड़ों छात्र वह छात्राएं मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन प्रो अमित कुमार एवं स्नेहा कुमारी ने संयुक्त रूप से किया।


Spread the news
Sark International School