मधेपुरा : गोली मारकर भाग रहे दो अपराधी को पुलिस ने दबोचा, अन्य दो भागने में हुए कामयाब

Sark International School
Spread the news

आकाश दीप
संवाददाता
उदाकिशुनगंज, मधेपुरा

उदाकिशुनगंज/पुरैनी/मधेपुरा/बिहार : पुरैनी थाना अन्तर्गत औराय पंचायत के लाली टोला में बाइक से जा रहे आलमनगर फोरसाही निवासी दो सगे भाइयों पप्पू शर्मा और अखिलेश शर्मा को दो मोटरसाइकिल सवार, एक ही परिवार के तीन भाई रणविजय यादव, ललन यादव, लालू यादव और उनके पिता हरि यादव ने गोली मारकर जख्मी कर दिया।

बताया जाता है कि चारो ने इन भाईयों को पकड़ कर बासुदेवपुर और करामा के बीच स्थित नहर पर ले गए। जहां दोनों भाइयों को बुरी तरह से मारपीट कर रहे थे। करामा गाँव के आसपास भैंस चरा रहे लोगों ने देखा और गांव जाकर हल्ला किया, कि तीन चार आदमी मिलकर दो लोगों को मारपीट कर रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस तत्परता दिखाते हुए डीएसपी सी. पी. यादव ने आलमनगर थाना और पुरैनी थाना अध्यक्ष को घटनास्थल पर तुरंत जाने का आदेश दिया और स्वयं भी अपने दलबल के साथ घटनास्थल की ओर चल पड़े। वहीँ तब तक में अखिलेश शर्मा को लेकर रणविजय यादव और ललन यादव फरार भी हो चुके थे। पुलिस को देखते ही हरि यादव और लालू यादव भी भागे। डीएसपी सी. पी. यादव स्वयं ही दौरकर दोनों को घटनास्थल से ही गिरफ्तार किये। साथ ही गोली लगे पीड़ित पप्पू  शर्मा को गाड़ी में बैठाकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा। रणविजय यादव और ललन यादव के द्वारा घायल अखिलेश शर्मा को लेकर लाली टोला में ही कहीं इलाज करवाया जा रहा था। पुलिस खोजबीन करते हुए जब पहुंची तो ललन यादव और रणविजय यादव दोनों फरार हो गए।

मौके पर इलाज करते हुए सपरदह निवासी डॉ नवनीत यादव उर्फ जुलूस यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया और घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया। गिरफ्तार हरी यादव और उसके पुत्र लालु यादव इलाज कर रहे डॉक्टर नवनीत यादव और अखिलेश शर्मा साले राजेन्द्र शर्मा से जब सख्ती से थाने में पूछताछ की गई तो मामला कुछ और हीं निकला। 

पूछताछ के बाद डीएसपी सीपी यादव ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि कुछ महीने पहले ठंड के मौसम में कुन्जौरी निवासी पंकज यादव का एक मोटरसाइकिल छीन लिया गया था। छीने गए मोटरसाइकिल का थाने में कोई सूचना नहीं दी गई थी। छीने गए मोटरसाइकिल की खोजबीन करते करते पंकज यादव ने पता लगाया कि मोटरसाइकिल आलमनगर लदमा निवासी छुतहरु शर्मा के पास है। छुतहरु शर्मा जो कि कुख्यात अपराधी है उस पर कई हत्या, लूट और रंगदारी के मुकदमे दर्ज हैं। पंकज यादव ने छुतहरु शर्मा पर मोटरसाइकिल को लेकर पंचायत बैठाया। पंचायत के दौरान मोटरसाइकिल वापस करने की बात कही गई। लेकिन बाद में उन्होंने मोटरसाइकिल वापस नहीं किया। तब से पंकज यादव और सपरदह निवासी उसके रिश्तेदार हरि यादव और उसके परिवार वाले छुतहरु शर्मा की खोज में लगे हुए थे। बुधवार को पंकज यादव के रिश्तेदार हरि यादव को पता चला कि पप्पू शर्मा और अखिलेश शर्मा के साथ उसके ससुराल औराय लाली टोला में छुतहरुर शर्मा और कुख्यात साथी अंकित कुमार चौधरी आए हुए हैं। दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर हरि यादव अपने तीनों लड़के के साथ छुतहरु शर्मा को खोजने निकले। रास्ते में उनको अखिलेश शर्मा और पप्पू शर्मा मिल गए। आनन-फानन में गाड़ी रुकवाने के लिए तीन गोली चलाई। जिसमें एक गोली पप्पू शर्मा के गर्दन छुते हुए निकल गई। उसके बाद दोनों भाइयों को पकड़कर नहर पर ले गए और दोनों भाइयों से छूतहरु शर्मा का पता पूछने लगे, नहीं बताने पर बुरी तरह से मारपीट करने लगे।

तबतक गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस पहुंच गई पुलिस पहुंचने के बाद दोनों को गिरफ्तार किया। इसकी सूचना मिलते ही कुख्यात अपराधी छुतहरु शर्मा और अंकित कुमार चौधरी उनके ससुराल से फरार हो गए। 

पप्पू शर्मा ने बताया कि मेरे भाई अखिलेश शर्मा के ससुराल में पत्नी से अनबन हो गई थी। जिसका बिदागिरी नहीं किया जा रहा था। इसीलिए हमने छुतहरू शर्मा को साथ लेकर अपने भाई के ससुराल पहुँचे थे। पप्पू शर्मा पेशे से ड्राइवर बताया जा रहा है जो कि पूर्व में रिटायर डीएसपी भी गाड़ी चलाया करता था।

पुलिस ने अखिलेश शर्मा के साला राजेंद्र शर्मा को भी गिरफ्तार किया क्योंकि सुत्तरू शर्मा का बाइक सीबीजेड राजेंद्र शर्मा के ही पास से मिला।


Spread the news
Sark International School