मधेपुरा : डॉ जवाहर पासवान बने भारतीय दलित साहित्य अकादमी के प्रमंडलीय अध्यक्ष

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय की राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष सह बीएनएमयू सीनेट एवं सिंडिकेट सदस्य डा जवाहर पासवान को भारतीय दलित साहित्य अकादमी प्रमंडलीय इकाई सहरसा का प्रमंडलीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

 इस बाबत बिहार दलित साहित्य अकादमी बिहार प्रदेश इकाई के प्रांतीय अध्यक्ष जागा राम शास्त्री द्वारा उन्हें पत्र देकर प्रमंडलीय अध्यक्ष के पद पर प्रतिनियुक्त किया गया है। साथ ही पत्र के द्वारा उन्हें यह अधिकार दिया गया है कि वे सामाजिक भेदभाव से ऊपर उठकर, दलगत राजनीतिक से मुक्त होकर रचनात्मक कदम उठाते हुए अकादमी को सुदृढ़ करने में सहयोग करेंगे।

प्रमंडलीय अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद डा जवाहर पासवान ने बताया कि अकादमी के द्वारा दिए गए पद को निभाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे साथ ही अकादमी को सुदृढ़ करने के लिए भी हर संभव कार्य करेंगे।

मालूम हो कि डा जवाहर पासवान टीपी कॉलेज में राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष सह बीएनएमयू सीनेट एवं सिंडीकेट सदस्य के साथ साथ राजकीय अम्बेडकर कल्याण छात्रावास अधीक्षक एवं विभिन्न कमिटी के सदस्य सहित अन्य पदोंं को भी सुशोभित कर चुके हैं। साथ हीं डा जवाहर पासवान को भारतीय दलित साहित्य अकादमीद दिल्ली द्वारा 2011 में भगवान बुद्ध राष्ट्रीय पुरस्कार एवं 2012 में  पुनः भारतीय दलित साहित्य अकादमी द्वारा ही डा अंबेदकर राष्ट्रीय सेवा सम्मान पुरस्कार से सम्मानित किए जा चुके हैं। इसके साथ उनकी पांच पुस्तकें भी प्रकाशित हो चुकी है। जिसमें भारत के दलित आंदोलन में बिहार की भूमिका, पिछड़ी जातियों का राजनीतिक अभिजन, भारतीय स्वशासन में पंचायती राज व्यवस्था, भारतीय राजनीति में नैतिक लोकतंत्र की तलाश, भूमंडलीकरण में भारतीय राजनीति का महत्व के नाम शामिल हैं। विभिन्न शोध पत्रिका में तकरीबन 60 आलेख, तकरीबन दो दर्जन सेमिनार, विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित दो दर्जन आलेख हो चुके हैं।


Spread the news
Sark International School