छातापुर/सुपौल/बिहार : जिला पदाधिकारी का निर्देशानुसार प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण स्तर पर मिनी सौर ऊर्जा से संचालित जलापूर्ति योजना का निरीक्षण बुधवार को कार्यक्रम पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार सहित कई अन्य अधिकारियों ने भी पंचायत में जाकर किया। जानकारी देते हुए पीओ श्री कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में पी डब्लू एस योजना के तहत कुल 21 जलापूर्ति योजना संचालित है, जिसमें कई ऐसे पंचायत में जलापूर्ति योजना कहीं बंद है तो कहीं मशीन का फिल्टर खराब रहने से आयरन युक्त दूषित पानी निकल रहा है जो पीने लायक पानी नहीं है । उन्होंने बताया कि लालगंज पंचायत के सरदार टोला, राजेश्वरी पश्चिमी के बेरिया गांव में यह योजना चालू है । जबकि लालगंज के सांस्कृत विद्यालय के बगल में लगाए गए जलापूर्ति योजना कुछ दिनों में ही सोलर प्लेट का अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिए जाने से यह योजना बंद है । जबकि महमदगंज पंचायत में यह योजना पूर्ण रूपेण बन कर तैयार है, लेकिन इसे विभाग द्वारा चालू नहीं किया गया है ।
वहीं घिवहा और रामपुर पंचायत में बीते छः माह से मशीन फिल्टर खराब रहने से आयरन युक्त दुषीत जल निकल रहा । उन्होंने यह भी बताया कि मिनी सौर ऊर्जा योजना पर रख रखाव और देख रेख के लिए रखे गए कर्मी के द्वारा भी लापरवाही बरती जा रही है, जिसकी वजह से यह योजना सुचारू रूप से नहीं चल रहा है ।