मधेपुरा : गलत बिल को सही कराने के लिए उपभोक्ता कार्यालय के लगा रहे चक्कर, खराब हैं मीटर, फिर भी भेज रहे बिजली बिल

Sark International School
Spread the news

कौनैन बशीर
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज क्षेत्रीय विद्युत वितरण कंपनी बिजली उपभोक्ताओं को ठगने से बाज नही आ रही है। बिजली कंपनी के अफसरों का गणित आम उपभोक्ताओं की समझ से परे हैं। नित्य नए दिन बिजली कार्यालय मे दर्जनों उपभोक्ता बिजली बिल सुधारवाने के लिए चक्कर काटते हैं। वही अधिकांश उपभोक्ताओं की शिकायत है कि उनके मीटर फुंका है, सक्रीन खराब है या फिर तकनीकी खराबी के कारण तेजगति से रीडिंग कर रहा है। एेसे उपभोक्ताओं की समस्या को सुनने के लिए तैयार नहीं है। महीनों से चक्कर काट रहे उपभोक्ताओं से बिजली कंपनी अधिभार व सरचार्ज लगाकर ठगी कर रही है। 

बिजली बिल बनाने और बांटने का ठेका निजी कंपनी को देने के बावजूद भी उपभोक्ताओं की परेशानी कम नहीं हो रही है। वे गलत बिल को ठीक कराने के लिए दफ्तर का चक्कर काट रहे हैं। बिल भरने की तिथि से पहले ठीक नहीं हो पाने पर उन्हें जुर्माना भरना पड़ रहा है, जिससे उपभोक्ताओं में रोष है। उदाकिशुनगंज प्रखंड के सिंगारपुर निवासी मो. ओरंगजेब आलम ने बताया कि एक साल पूर्व से ही मेरा मीटर खराब है। बिजली कार्यालय मे आवेदन देकर बिल में सुधार करने एवं नए बिजली मीटर लगाने के लिए माँग किया था। बावजूद गलत बिजली बिल भेजा जा रहा है। पीड़ितों का कहना है कि बिजली विभाग का लापरवाही का आलम ये है कि खराब मीटर का रीडिग घर बैठे कर ही बिल भेज दिया जा रहा है। जिससे उपभोक्ताओं मे रोष व्याप्त है।


Spread the news
Sark International School