दरभंगा : प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का हुआ आयोजन, कई जगहों पर की गई व्यवस्था

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : आज भाजपा जिला कार्यालय में जिले के कार्यकारी अध्यक्ष सुजीत मल्लिक के अध्यक्षता मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के पहले ‘मन की बात’ कार्यक्रम को रेडियो के माध्यम से सुना गया। यह कार्यक्रम पूरे जिले मे 100 से ज्यादा स्थानों पर आयोजित किये गये।

मन की बात कार्यक्रम मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जल संकट की समस्या से निपटने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें भारत के लोगों पर हमेशा से विश्वास था कि वे उन्हें एक बार फिर वापस लाएंगे। उन्होंने कहा कि पूरे देश में जल संकट से निपटने का कोई एक फ़ॉर्मूला नहीं हो सकता है। इसके लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में, अलग-अलग तरीके से प्रयास किये जा रहे हैं लेकिन सब का लक्ष्य एक ही है और वह है पानी बचाना। हमारे देश में पानी के संरक्षण के लिए कई पारंपरिक तौर-तरीके सदियों से उपयोग में लाए जा रहे हैं। जैसे देशवासियों ने स्वच्छता को एक जन आंदोलन का रूप दे दिया वैसे ही जल संरक्षण के लिए एक जन आंदोलन की शुरुआत करें।

देशवासियों से मेरा दूसरा अनुरोध है। हमारे देश में पानी के संरक्षण के लिए कई पारंपरिक तौर-तरीके सदियों से उपयोग में लाए जा रहे हैं। जल की महत्ता को सर्वोपरि रखते हुए देश में नया जल शक्ति मंत्रालय बनाया गया है। इससे पानी से संबंधित सभी विषयों पर तेज़ी से फैसले लिए जा सकेंगे जो न केवल वर्तमान बल्कि भविष्य के लिए भी बड़ी और बरसात के पानी को रोकने की व्यवस्था है।देशभर में ऐसे कई सरपंच हैं जिन्होंने जल संरक्षण का बीड़ा उठा लिया है। ऐसा लग रहा है कि गांव के लोग अब अपने गाँव में जैसे जल मंदिर बनाने के स्पर्धा में जुट गए हैं। सामूहिक प्रयास से बड़े सकारात्मक परिणाम प्राप्त हो सकते हैं।

इस कार्यक्रम मे जिला महामंत्री संजीव साह,जिला उपाध्यक्ष प्रदीप ठाकुर,गणेश महथा पूर्व महापौर गौड़ी पासवान,जिला मंत्री संतोष पासवान,जिला प्रवक्ता अभयानंद झा,जिला मिडिया प्रभारी अमलेश झा,मुकुन्द चौधरी,हेमंत झा,संजीव गुप्ता,संजय राय उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School