स्व० दिनेश पाठक का हमसबों के बीच न होना अत्यंत दुखदायी : मुख्यमंत्री

Sark International School
Spread the news

अनूप ना. सिंह
स्थानीय संपादक

बखरी नगर परिषद क्षेत्र के पूर्व उपमुख्य पार्षद व प्रखर समाजवादी नेता जिन्होंने संघर्ष के साथ समन्वय की विचारधारा पर आजीवन विकासशील परिवर्तन को तरजीह दी वैसे अभिभावक स्व० दिनेश पाठक का हमसबों के बीच न होना अत्यंत दुखदायी है। उन्हें अश्रुपूरित श्रद्धांजलि।

उक्त विचार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रकट की, वे आज स्वर्गीय श्री दिनेश पाठक के परिजनों से मिलने बखरी आए थे। उनके संग में भवन मंत्री अशोक चौधरी व भागलपुर के डीआईजी विकास वैभव व बेगूसराय के जिला पदाधिकारी राहुल कुमार सहित जिले के कई अधिकारी थे।

स्वर्गीय दिनेश पाठक के पुत्र रजनीकांत पाठक ने बताया कि  मुख्यमंत्री नीतीश के प्रति प्रेम ही आज उन्हें यहां खींच लाया। मुख्यमंत्री मुझे बोले कि जब पाठक जी पटना में भर्ती थे तो मुझे बताना चाहिए था। मुख्यमंत्री ने समता पार्टी के स्थापना काल के कई संस्मरण का उल्लेख किया।

उन्होंने कहाँ कि हमने संघर्ष के साथी को खो दिया। स्वर्गीय दिनेश पाठक के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि करने वालो में मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार, बिहार सरकार के काबीना मंत्री अशोक चौधरी के साथ साथ भागलपुर मुंगेर के डीआईजी विकास वैभव व जदयू जिला प्रभारी अंजनी कुमार व जदयू जिला अध्यक्ष  भूमिपाल राय सहित कई लोग शामिल थे।


Spread the news
Sark International School