मधेपुरा : पर्यावरण बचाव एवं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ विषय को लेकर निकाली गई जागरूकता रैली

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : रविवार को 17 बिहार बटालियन एनसीसी सहरसा के द्वारा बीएनएमयू नॉर्थ कैंपस में आयोजित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित एनसीसी कैडेटों द्वारा नॉर्थ कैंपस से पर्यावरण बचाव एवं बेटी बचाओ  – बेटी पढ़ाओ विषय को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई।

 यह रैली नॉर्थ कैंपस से निकलकर सिंघेश्वर स्थान के बाजार, गली मोहल्ले में भ्रमण करते हुए बाबा सिंघेश्वर मंदिर परिसर में समाप्त किया। जागरूकता रैली को मधेपुरा महाविद्यालय मधेपुरा के प्राचार्य डा अशोक कुमार एवं कैंप कमांडर कर्नल सार्थक घोष ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मौके पर मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा के प्राचार्य डा अशोक कुमार ने कहा कि पर्यावरण हमारे पृथ्वी पर जीवन का आधार है. जो न केवल मानव अपितु विभिन्न प्रकार के जीव – जंतु एवं वनस्पति के उद्धव, विकास एवं अस्तित्व का आधार है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए सबसे पहले हमें अपने प्रकृति संसाधनों जैसे पानी, बिजली, इंधन सहित अन्य चीजों को बचाने के बेहतर तरीकों को ढूंढना होगा। पर्यावरण प्रदूषण को दूर करने के लिए बड़े एवं करें नियम लाने होंगे। सबसे मुख्य काम हमें अधिक से अधिक पौधे अपने घरों के आसपास लगाने होंगे तथा पेड़ को काटने से रोकना होगा। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ को हम सभी को एक जन आंदोलन बनाना होगा। हर घर से यह आवाज आनी चाहिए कि हमें बेटी चाहिए।

कर्नल सार्थक घोष ने कहा कि पर्यावरण हमारे आसपास है. जिसमें हम रहते हैं। यह जीवन का मुख्य स्रोत है. हमारा पूरा जीवन पर्यावरण पर निर्भर करता है। यह हमारे जीवन को निर्देशित करता है। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ अभियान का मुख्य लक्ष्य बेटियों को बचाना और शिक्षित करना है। वहीं बीएनएमयू सिंडिकेट सदस्य सह एनसीसी पदाधिकारी ले गौतम कुमार ने कहा कि आज अपने आधुनिक युग के आनंद और आराम के कारण हम पर्यावरण को नष्ट करते जा रहे हैं। पर्यावरण के बिना मनुष्य का जीवन धरती पर खत्म भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि इस विषय को जितना हो सके लोगों तक पहुंचाना होगा एवं उन्हें जागरूक करना होगा। यही एकमात्र तरीका है, जिससे हम पर्यावरण को बचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि बेटियों को परिवार, समाज और देश की शक्ति बनाना होगा ना कि परिवार समाज और देश का बोझ।

इस मौके पर दुर्गानंद प्रसाद, सूबेदार मेजर ध्यान सिंह, सूबेदार भूपेंद्र सिंह, कैडेट भीम कुमार, अजय कुमार, संजीव कुमार, अभिषेक कुमार, अंजली सिंह, प्रीति प्रिया, आदित्य मिश्रा, ब्यूटी कुमारी, वर्षा कुमारी सहित अन्य कैडेट मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School