जानिए एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस डिप्लोमा का देश का इकलौता एआईसीटीई से संबंधित संस्थान के बारे में

Sark International School
Spread the news

अनूप ना. सिंह
स्थानीय संपादक

पीएम ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन एनसीआर सोनीपत एआईसीटीई पीसीआई मानव संसाधन विकास विभाग भारत सरकार यूजीसी अंडर सेक्शन 2(f) से संबद्ध है। संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉक्टर विजयपाल नैन ने आज पटना में.पत्रकारों से बातचीत में बताया कि उनके कॉलेज में  बीटेक एमटेक, बी वोकेशनल, डी वोकेशनल, पॉलिटेक्निक बी बी ए, बी सी ए, एम ई, फार्मा बी फार्मा डी एम एल टी, आई टी आई, बी एस सी, एम एस सी, एरोनाटिकल,फायर एंड सेफ्टी जैसे रोजगार परक कोर्स चलाए जाते हैं।

 उनका संस्थान पॉलिटेक्निक का हरियाणा का सबसे बड़ा संस्थान है। एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस डिप्लोमा का देश का इकलौता एआईसीटीई से संबंधित संस्थान है। बिहार सरकार द्वारा छात्रों को तकनीकी शिक्षा के लिए चलाए जा रहे क्रेडिट कार्ड योजना को उनके संस्थान ने भरपूर सहयोग दिया है। बिहार से जाने वाले छात्रों के लिए पीएम ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में छात्रवृत्ति की व्यवस्था के साथ छात्रों को कैंपस सेलेक्शन व प्लेसमेंट की भी व्यवस्था है। इको फ्रेंडली केंपस के साथ ही साथ उन्नत और सुरक्षित छात्रावास की व्यवस्था संस्थान के पास है। पढ़ाई के साथ ही साथ विविध क्षेत्रों के क्रियाकलापों खेल मनोरंजन सांस्कृतिक गतिविधियों की विशेष व्यवस्था कैंपस के अंदर ही की गई है।

 संस्थान के चेयरमैन डॉ विजय पाल नैन ने बताया कि बिहार के छात्रों के सामने सबसे बड़ी समस्या भाषा की होती है उनके संस्थान में शुरू से ही बिहार से जाने वाले छात्रों को भाषा संबंधी समस्या के निराकरण की विशेष व्यवस्था की जाती है।


Spread the news
Sark International School