मधेपुरा : शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने पहुंचे पूर्व सांसद पप्पू यादव

Sark International School
Spread the news

प्रिंस कुमार मिठ्ठू
संवाददाता
बिहारीगंज, मधेपुरा

उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : पुरैनी प्रखंड के नरदह पंचायत में सरपंच प्रतिनिधि अशोक कुमार मेहता एवं युवा नेता अमरेन्द्र कुमार मेहता उर्फ गजेंद्र मेहता के पिता दिवंगत पूर्व मुखिया चमक लाल मेहता के हार्ट अटैक से निधन हो जाने पर शोकाकुल परिवार को संतावना देने पूर्व सांसद पप्पू यादव पहुंचे। उन्होंने मृतक के शोक संतप्त परिजन सरपंच प्रतिनिधि अशोक कुमार मेहता एवं युवा नेता अमरिंदर मेहता उर्फ गजेंद्र मेहता से मिलकर दुख प्रकट किया और उन्हें संतावना दिया। मृतक के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया और भगवान से उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ किया।

श्री यादव ने बताया कि दिवंगत पूर्व मुखिया चमक लाल मेहता इस क्षेत्र में ईमानदारी का एक मिसाल थे। वह बेहद ही मृदुल स्वभाव के लोकप्रिय समाजसेवी थे। उन्हें हम अपने अभिभावक के तौर पर मानते थे। ऐसे महान व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति के निधन से हमें  बहुत ही दुख पहुँचा है। उन्होंने इस पंचायत में विकास की जो लकीर खींची है उसको छोटा करना नामुमकिन है। पूर्व मुखिया जी ने समाज के उत्थान के लिए पंचायत में अपनी जमीन देकर विद्यालय खुलवाएं अस्पताल खुलवाएं मंदिर बनवाए ज्योति सदैव स्मरणीय रहेगी। इस पंचायत में पूर्व मुखिया चमक लाल मेहता की कमी पूरी नहीं की जा सकती है।

मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य अखिलेश प्रसाद यादव, पुर्व पंसस सत्यनारायण मेहता, मुखिया निरंजन कुमार मेहता उर्फ महादेव मेहता, सुरेश मेहता, जन अधिकार परिषद अल्पसंख्यक सेल के जिला अध्यक्ष मोहम्मद ग्यासुद्दीन, जाप नेता संजीव यादव, जाप नेता सह अधिवक्ता धीरेंद्र यादव, दुर्गा यादव, नितीश राणा, निष्ठु दीवान, सचिन यादव, छोटू यादव सहित अन्य बहुत सारे लोग मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School