चौसा/मधेपुरा/बिहार : बाढ़ की संभावनाओं को देखते हुए बचाव कार्य की तैयारी को लेकर जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला एवं अनुमंडल पदाधिकारी एस जेड हसन ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया। इस दौरान उन्होंने सोनामुखी आलमनगर फुलौत होते हुएएनएच 106 का भी जायजा लेकर संबंधित पदाधिकारियों को कई कई निर्देश दिए ।
इसके अलावा जिलाधिकारी ने फुलौत डाक बंगला चौक से बिहपुर की तरफ जाने वाली स्वीकृत एनएच 106 मार्ग का भ्रमण कर शीघ्र ही पुल व सडक निर्माण कार्य शुरू करने तथा किसानों की भूमि अधिग्रहण और भु स्वामियों को वाजिब मुआवजा देने की बात कहीं। जिसके मद्देनजर बुधवार को फुलौत डाक बंगला चौक पर शिविर लगाया गया। इसमें अंचलाधिकारी आशुतोष कुमार, मनरेगा पीओ हिमेश कुमार, सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
शिविर में किसानों को एनएच 106 में अधिग्रहण की गई भूमि के मुआवजा हेतू भूमि से संबंधित कागजात जमा लिये। शिविर में भूस्वामियों से एलपीसी, मालगुजारी रसीद, आधार कार्ड, पासबुक की छायाप्रति, खतियान केवाला, शपथ पत्र आदि लिया गया।
सीओ ने बताया कि एनएच 106 के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रकिया में भूमि से संबंधित दस्तावेज भूस्वामियों से प्राप्त किया गया है। सभी भूस्वामियों के बैंक मे सरकारी प्रावधान के अनुसार राशि दी जाएगी ।
एस डीओ एसजेड हसन ने बताया कि बिहपुर से फुलौत तक बनने वाले पुल के लिए जमीन अधिग्रहण से संबंधित जिला पदाधिकारी ने निर्देश पर 24 जून से 29 जून तक शिविर लगा कर आवेदन लेने की प्रकिया जारी है। उधर अंचलाधिकारी आशुतोष कुमार ने बताया की 40 भूस्वामियों को एल पी सी दिया गया ।
वापसी के दौरान जिलाधिकारी ने पुनः फुलौत धनेशपुर आर डब्लू डी सडकों अलावे धनेशपुर -चिरौरी मार्ग में तीन किलोमीटर जर्जर सडक की भी समीक्षा की। इस दौरान एसडीओ एसजेड हसन सहित जिले के कई वरीय अधिकारियों के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति देखी गयी।