दरभंगा :बारिश से लोगो को तो मिली राहत लेकिन वज्रपात से एक की मौत और कई हुए घायल

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगो को आज बारिश होने से थोड़ी राहत तो मिली लेकिन आंधी तूफान के साथ जगह-जगह वज्रपात से एक की मौत हो गई और कई जख्मी हो गये। वज्रपात के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था ठप पर गयी है।

बहेड़ी प्रखंड के बघरा गांव के गाछी में वज्रपात से 17 वर्षीया सोनी कुमारी की मौत मौके पर ही हो गयी। वहीं 8 वर्ष के तरूण साह घायल हो गए। उधर बेनीपुर प्रखंड के सझुआर गांव के नव निर्मित काली मंदिर पर बज्रपात होने से मंदिर क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगो ने कहा कि जिस समय बज्रपात हुआ उस समय तेज आबाज से लोग काप उठे। बारिस आंधी के समय से ही क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति भी ठप्प है। बेनीपुर पावर सब स्टेशन से मिली जानकारी के अनुसार जगह-जगह बज्रपात होने तथा तेज हवा के कारण बिरौल, हरौली सहित गगबारा में 33 हजार लायन में गड़बड़ी आने से विद्युत आपूर्ति ठप्प है। वैसे सभी फीडर में काम चल रहा है।


Spread the news
Sark International School