सम्मान : अमृतसर में सम्मानित हुए बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह और गोल के विपिन कुमार सिंह

Sark International School
Spread the news

अनूप ना. सिंह
स्थानीय संपादक

पहली बार स्वर्ण मंदिर अमृतसर में 550 वर्ष होने पर शहीदों के सम्मान में शहीद भाई मनी सिंह शहीदी दिवस कार्यक्रम 24 जून को सम्पन्न हूआ । जिसमें देश से भारी संख्या में अतिथियों ने भाग लिया। सिख समाज के सभी गुरु क्षत्रिय समाज से आते है । सभी ने शक्तिशाली समाज राष्ट्र निर्माण का संदेश  दिया है और कई ने ज़रूरत पड़ने पर अपने प्राणो की आहुति दी है ।

देश – समाज और मातृभूमि के लिए लाखों – लाख क्षत्रिय व सिख शहीद हुए है । गुरुनानक देव मिशन  संस्थान के ज्ञानी अंतराष्ट्रीय कथा वाचक कर्नेल सिंह ग़रीब एवं स्वर्ण मंदिर कमिटी द्वारा उक्त शहीदी दिवस कार्यक्रम में शहीदों के सम्मान में पूरे देश से पधारे  क्षत्रिय राजा और महत्वपूर्ण क्षत्रिय सरदारों को स्वर्ण मंदिर कमीटी द्वारा स्वर्ण मंदिर के सभागार में विश्वस्तरीय मंच पर उक्त कार्यक्रम में मोमेंटो – वस्त्र से सम्मानित किया गया । हमीरगढ़ रावत युग प्रदीप सिंह जी , ए॰बी॰के॰एम॰ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुँवर अजय सिंह जी,  सूर्यकांत सिंह जी, बिहार से मृत्युंजय कु सिंह,  बिपिन सिंह  डायरेक्टर गोल संस्थान,  क्षत्रिय कवि गजेंदर सोलंकी जी,  अभिनव कु सिंह सहित कई रियासत के अतिथि को सम्मान दिया गया ।

कार्यक्रम में देश हित में बलिदान के लिए क्षत्रिय समाज एवं सिख समाज की वीरगाथा का वर्णन किया गया । साथ ही वर्तमान एवं आने वाले वक़्त में एक साथ देश,  समाज के बेहतरी की पुनः कार्य करने का संकल्प लिया गया।  मृत्युंजय कुमार सिंह और बिपिन कुमार सिंह को बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए सम्मान मिलने पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा बिहार प्रदेश के अध्यक्ष डॉक्टर विनय कुमार सिंह उर्फ बिहारी भैया, वरिष्ठ चिकित्सक डा विजय राज सिंह, डा राणा एस पी सिंह, अक्षत सेवा सदन की डॉक्टर अमूल्य कुमार सिंह, यूथ बिल्डर एसोसिएशन के अध्यक्ष भूषण कुमार सिंह, बबलू क्षत्रिय संगठन के धनवंत सिंह राठौर, अभिषेक कुमार सिंह, करणी सेना के पंकज कुमार सिंह, कुमार अभिषेक सिंह, शैलेश कुमार सिंह, जदयू सेवा दल के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह और जदयू नेता छोटू सिंह, बिहार प्रदेश कुवर वाहिनी के राजीव कुमार सिंह समेत कई  लोगों ने बधाई दी है।


Spread the news
Sark International School