पटना : बुटिक्स ऑफ़ इंडिया प्रदर्शनी में  पटनावासिओं ने जमकर की खरीददारी

Sark International School
Spread the news

अनूप ना. सिंह
स्थानीय संपादक

पटना/बिहार :  आरपीएम प्रोडक्शन द्वारा होटल पनाश में आयोजित दो दिवसीय बुटिक्स ऑफ़ इंडिया प्रदर्शनी में शहर के लोगों ने जमकर खरीददारी की । इस प्रदर्शनी के समापन के दिन फैशन प्रेमिओं का दिनभर जमावड़ा लगा रहा । प्रदर्शनी में हर व्यक्ति अपनी पसंद की चीजें खरीदते नजर आये ।

सुबह 10:30 बजे से रात 8 बजे तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में देश भर से 40 स्टाल्स लगाए गए थे जिसमें ज्वेलरीए कपड़े, फुटवियर, घरेलु सामान, हैंडमेड आइटम्स आदि शामिल थे जिसका लोगों ने जमकर लुफ्त उठाया ।

प्रदर्शनी आयोजक संजय अग्रवाल ने बताया की इस बार शहरवासिओं का रुझान अन्य बार की तुलना में अधिक था । लोगों ने ज्यादातर समर और वेडिंग कलेक्शंस की खरीददारी की है । उन्होंने बताया की बुटिक्स ऑफ़ इंडिया ने हमेशा ही महिला शशक्तिकरण कको बढ़ावा दिया है और इसी प्रयास की ओर एक कदम बढ़ाते हुए हर साल इस प्रदर्शनी का आयोजन करती है । इस तरह के कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और पुरुषों की सभी फैशन जरूरतों के लिए एक मंच तैयार करना है क्योंकि आज फैशन सभी के लिए महत्वपूर्ण बन गया है ।


Spread the news
Sark International School