किशनगंज : समकालीन छापेमारी अभियान में किशनगंज पुलिस को मिली भारी सफलता  

Sark International School
Spread the news

शशिकान्त झा
वरीय उप संपादक

किशनगंज/बिहार : एस पी कुमार आशीष के नेतृत्व में समकालीन छापेमारी अभियान में किशनगंज पुलिस को मिली भारी सफलताऐं, जिसमें 17 अभियुक्तों की गिरफ्तारी, एक देशी कट्टा, दो छोटी कार, चार मोटर साईकिलें, दो मोबाईलें, नगद 22,900 और 364 ली.विदेशी, 20 ली.देशी तथा 44 ली.वियर की बड़ी खेप शामिल है ।                             अगर बीते दिनों किशनगंज पुलिस की उपल्धियों पर एक नजर डाली जाय तो किशनगंज की पुलिस ने अपने नेतृत्वकर्ता के मनोवल को कभी पीछे नहीं किया । किशनगंज जिले के इतिहास में जिला पुलिसबल ने दिये गये लक्ष्य को लगातार परास्तकर आगे की सीढ़ियों को मंजिल माना है । जिसके लिए जिला पुलिस के नेतृत्वकर्ता ने बखूबी पुलिसबल के उत्साह को बढ़ाने के लिए उनका सम्मान किया है, जबकि हतोत्साहित करने के फलाफलों को भी नजदीक से देखा है।

कहना अतिश्योक्ति नहीं होगा कि पुलिस मुख्यालय की सोच और दिशानिर्देशों से पूर्व हींं इस जिले का पुलिस महकमा उनकी कसौटियों पर खड़ा उतरने को तत्पर रहता है । एक तरफ जहां विधिव्यवस्थाओं की लगातार मोनेटरिंग कर जिला पुलिस मुख्यालय का शीर्ष नेतृत्व हमेशा सफलता को अपनी कुंजी मान रहा है । वहीं अपराध एवं अपराधियों से छत्तीस का आंकड़ा बनाकर चल रहा है । अपराध चाहे किसी भी श्रेणी का हो “किशनगंज पुलिस” इसे चुनौती मानकर इसे जड़ से मिटाने को कृतसंकल्पित है । यही कारण है कि जिले के विभिन्न थानाओं ने एक देशी कट्टा सहित लगभग तस्करियों के 390 ली. विदेशी एवं देशी शराब की जब्तियों के साथ 44ली. वियर, एवं नगदी की भी बरामद की है । इसके पीछे विधिव्यवस्थाओं, अपराध नियंत्रण, मद्धनिषेध कानून को शत प्रतिशत कड़ाई से लागू करने हेतु थानावार गस्तीदलों की संख्याओं में बढ़ोत्तरी, पिंक पेट्रोलिंग, पेंथर मोबाईल टीमों की अनवरत गस्त महत्वपूर्ण कड़ी बन चुकी है ।

आमलोगों की अगर सुनी जाय तो -साईवर अपराध, बैंकों से निकलने पर छीनाझपटी, पर्व त्योहारों पर अपनाये जाने वाली सावधानियां, एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर जागरुकता अभियान पर जिले के एस पी सूचनाओं के माध्यम से सोशल मिडिया, प्रिंट मिडिया और न्यूज चैनलों के जरिये लोगों तक इसे समय समय पर प्रचारित कर लोगों को ससमय अगाह कर देते हैं । जिसका लाभ लोग उठा रहे हैं ऐसे में जिला पुलिसबल किशनगंज अपराधमुक्त बिहार बनाने में अपना सफलतम योगदान देने हेतु सतत प्रयत्नशील माने जा रहे है ।


Spread the news
Sark International School