पटना : सामाजिक लड़ाईयो को लड़ने वाले पुरुधाओं को किया जाएगा सम्मानित

Sark International School
Spread the news

अनूप ना. सिंह
स्थानीय संपादक

पटना/बिहार : ग्रीन हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड के द्वितीय स्थापना दिवस पर सामाजिक सरोकार से जुड़े पुरोधाओं का होगा सम्मान
पटना/बिहार : पटना ग्रीन हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड अपने दूसरे स्थापना दिवस 19 जून को पटना में कंपनी के कार्यालय ए एन कॉलेज पेट्रोल पंप के बगल में त्रिवेदी भवन प्रथम तल पर एक अनूठे कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। जिसमें सामाजिक लड़ाईयो को लड़ने वाले पुरुधाओ को कंपनी के द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

 कंपनी के प्रबंध निदेशक भूषण कुमार सिंह बबलू ने बताया कि उनकी कंपनी ने 2 वर्ष पूरे किए है। 2 वर्ष के दौरान कंपनी ने 10000 से ज्यादा ग्राहकों का विश्वास जीता है। कंपनी अपने स्थापना दिवस पर अनूठे कार्य को अंजाम दे रही है, जिसके तहत कंपनी बिहार के जाने-माने समाजसेवी विकास चंद्र गुडू बाबा पीएमसीएच में लावारिस मरीजों के मसीहा गुरमीत सिंह गरीब छात्रों के 11 रुपए में प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वाले डॉक्टर एम रहमान पटना की सड़कों पर लावारिस लोगों की सेवा करने वाले विवेक विकास समाजसेवी धनंजय कुमार सिन्हा अकबर अली को कंपनी सम्मानित कर रही है। साथ ही साथ स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में पीएमसीएच में प्रतिदिन शाम में ₹5 में लोगों को भोजन परोसने वाली अमृता सिंह व पलवी सिन्हा की साई की रसोई को भी 19 जून की संध्या कंपनी प्रायोजित कर रही है।

 कंपनी के प्रबंध निदेशक भूषण कुमार सिंह बबलू ने बताया कि बिहार जैसे प्रांत में समाजिक कार्यों में उनकी कंपनी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है, सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के तहत ही कंपनी ने समाज के लिए लड़ने वाले सिपाहियों को सम्मानित कर एक अनूठी परंपरा की शुरुआत की है। उन्होने बताया कि बिहार में रोजी रोजगार का वैसे ही अभाव है रियल इस्टेट के क्षेत्र में संभावनाएं तो बहुत है किंतु सरकार के ढुलमुल रवैया के कारण रियल स्टेट का व्यवसाय भी गति नहीं पकड़ पाया है। लोगों के घर के सपनों को पूरा करने के उद्देश्य से 2 वर्ष पूर्व उन्होंने इस कंपनी की स्थापना की थी। उन्हें इस बात की खुशी है कि उन्होंने पूरी ईमानदारी के साथ अपने लक्ष्य के तरफ कदम बढ़ाया है। आने वाले समय में बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन टाउनशिप के निर्माण के क्षेत्र में भी कंपनी पर्दापण करने जा रही है।

आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष दिल मणि मिश्रा, बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह, बरह्म बाबा शोध संस्थान के प्रमुख समाजसेवी संजय कुमार सिंह, अंतरराष्ट्रीय ख्याति के वस्तु विद रूपेश बाबा, भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री प्रियंका महाराज, सीतामढ़ी के चर्चित मुखिया रितु जायसवाल, ज्योतिषाचार्य राकेश कुमार झा को आमंत्रित किया गया है।


Spread the news
Sark International School