बिहार : पूर्व सांसद शत्रुध्न सिन्हा ने पीएम नरेंद्र मोदी पर बोला हमला बोला है। मुजफ्फरपुर में 125 से अधिक बच्चों की मौत मामले पर बिहारी बाबू ने कहा कि आखिर कहां है सरकार और पीएम मोदी की संवेदना।उन्होंने कहा कि यह बहुत शर्म की बात है। बिहार में हेल्थ और शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। मुजफ्फरपुर में जिस तरह से बच्चों की मौत हो रही यह बहुत शर्मनाक है।
देखें वीडियो :-
शत्रुध्न सिन्हा ने स्वास्थ्य मंत्री पर भी हमला करते हुए कहा कि काबिल मंत्री कह रहे है कि इस बीमारी का इलाज नही है। काबिल और योग्य केंद्रीय स्वास्थ मंत्री हर्षवर्धन मुजफ्फरपुर गए थे। उनसे अपेक्षा है कि वे कम से कम बच्चों की मौत पर रिलीफ़ पहुंचाए और गलत बयानबाजी करने वालो पर कारवाई करें।
पटना पहुंचने पर शत्रुध्न सिन्हा ने कहा कि बिहार में इस बार लू से 100 से अधिक लोगों की मौत हुई है अगर यही हालात रहे तो फिर बड़ी मुश्किल है। बिहारी बाबू ने कहा कि मैं प्रार्थना करता हुं कि इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान हो।