दरभंगा : मदरसा शिक्षक पर हुए हमले में आया नया मोड़,समाजसेवी संस्थाओं ने जाँच में किया नया खुलासा

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : मनीगाछी के जगदीशपुर गांव में मदरसा के शिक्षक मो. शमीम के द्वारा उसी मदरसे की रसोइया के रूप में कार्यरत हाजरा खातून पर जानलेवा हमला वाली घटना की जाँच को लेकर भाकपा माले, इंसाफ मंच व ऐपवा की टीम ने जगदीशपुर गांव का दौरा किया। पीड़िता हाजरा खातून ने अपने साथ हुए अन्याय को पूरी विस्तार रूप से जांच टीम को बताया।

हाजरा खातून ने बहुत ही दुख भरी शब्दों में कहा कि हमारा परिवार बहुत ही गरीब है। मैं अपने परिवार के पालन पोषण के लिए मदरसे में रसोइया का काम करती हूँ। मेरी इसी मजबूरी का फायदा उठाकर उसी मदरसे के शिक्षक मो.शमीम ने मेरे साथ जबरदस्ती बालात्कार किया और धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। कुछ दिन के बाद मैंने अपने परिवार वालों को इस घटना की जानकारी दी। तब जाकर मैंने अपने परिवार वालों के साथ जाकर मनीगाछी थाने में प्राथमिकी (16/2019) दर्ज कराई जिसकी करवाई कोर्ट में चल रही है। अब जब वरीय पदाधिकारियों के दबाव के कारण मो.शमीम ने लोगो के साथ मिलकर इस मामले को दबाने की कोशिश की और अक्सर दबाब बनाता रहा है।

इसी कड़ी में 15/06/2019 को मो.शमीम ने पूर्व सुनियोजित प्लान के तहत आकर केस वापस लेने का दबाब बनाने लगे और जब मैं नहीं मानी तो धारदार हथियार से मेरे ऊपर हमला कर जख्मी कर दिया। बीच बचाव करने आये मेरे पिताजी मो.अज़ीज़ व मेरे चाचा हसिकुल और ग्रामीण मो.परवेज को भी जख्मी कर दिया। पूरी घटना को बयां करने के बाद पीड़िता ने कहा कि पुलिस प्रशासन भी मेरी मदद नहीं कर रही है। पीड़िता ने जांच टीम से मदद की गुहार लगाई है।
पूरी घटना की जानकारी लेने के बाद इंसाफ मंच के राज्य उपाध्यक्ष नेयाज अहमद ने कहा कि ये पूरी घटना कायरता पूर्ण है।

 इंसाफ मंच व भाकपा माले इसकी निंदा करती है। ऐपवा नेत्री सनीचरी देवी ने कहा कि मोदी सरकार में पूरे देश भर में महिलाओं पर दमन बढ़ा है। हमारी टीम हाजरा खातून व उसकी जैसी तमाम शोषित-पीड़ित महिलाओं के साथ ऐपवा कंधा कंधा मिलाकर चलने का काम करती है। पीड़िता की न्याय की मांग करते हुए भाकपा माले सदर-मनीगाछी एरिया सचिव अशोक पासवान ने कहा कि पीड़िता को जल्द जल्द न्याय मिले व अपराधी व बलात्कारी को जेल के अंदर डाले नहीं तो आगामी 20 जून को भाकपा माले, इंसाफ मंच व ऐपवा के द्वारा पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए आईजी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

जाँच टीम में इंसाफ मंच के राज्य उपाध्यक्ष नेयाज अहमद, भाकपा माले सदर-मनीगाछी एरिया सचिव अशोक पासवान, ऐपवा नेत्री सनीचरी देवी, रसीदा खातून शामिल थे। जांच के दौरान दर्जनों ग्रामीण भी उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School