कॉन्फ्रेंस में 2019 के लोक सभा चुनाव के परिणाम पर राठौर रखेंगे अपनी राय ♦ दर्जनबार अन्तर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके राठौर के नाम एक और उपलब्धि
मधेपुरा/बिहार : सामाजिक संस्था शिव राजेश्वरी युवा सृजन क्लब के प्रमंडलीय महासचिव और छात्र संगठन ए आई एस एफ के राष्ट्रीय परिषद् सदस्य हर्ष वर्धन सिंह राठौर को पुणे में 21 और 22 जून को लोक सभा चुनाव 2019 के परिणाम पर आयोजित नेशनल कॉ्फ्रेंस में आयोजन समिति वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी ने युवाओं का प्रतिनिधित्व करने हेतु बुलावा भेजा है।
मधेपुरा की युवा प्रतिभा राठौर उद्घोषणा,वक्तृता और साहित्य के दोनों विधाओं में समान पकड़ रखने के साथ साथ विगत कई वर्षों से राष्ट्रीय फलक पर लगातार अपने जिले और प्रांत का नाम रौशन करते रहें हैं।इसी कड़ी में एक बार फिर उन्हें राष्ट्रीय मंच पर अपनी बात रखने के लिए आमन्त्रित किया गया है।दो दिवसीय इस आयोजन में राठौर को लोक सभा चुनाव 2019 के परिणामों और इससे जुड़े विभिन्न पहलुओं पर युवाओं का प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी बात रखनी है। इस कांफ्रेंस में विशेष कर उन पहलुओं पर प्रकाश डालना है जो इस लोक सभा चुनाव में खास रही। प्रस्तुत विषय बिंदु पर राठौर को अपने गम्भीर विचार के लिए पहले से भी जाना जाता रहा है ।
वर्ष 2014 में सूचना और प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा भी इनके महत्वपूर्ण विचारों को खास मानते हुए सर्वश्रेष्ठ लोकसभा चुनाव विचारक का सम्मान मिला था।जिले के सिंघेश्वर प्रखंड के बैहरी पंचायत के कतरहा निवासी तेज प्रताप सिंह और प्रभावती देवी की सन्तान राठौर वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी द्वारा पुणे में आयोजित कई अन्य कार्यक्रमों में भी अपने सूबे का मजबूत नेतृत्व कर चुके हैं।राठौर ने बताया की आयोजन समिति को भेजे सन्देश में उन्होंने कहा की “हर उम्मीद से परे इस लोकसभा चुनाव में हर पार्टी ने अपनी जुबां से जिस रूप में जनादेश को स्वीकार किया यही विश्व के सर्वाधिक मजबूत लोकतंत्र भारत की महानता और अनेकता में एकता का राज है। वहीं जुबानी जंग में हर मर्यादा के टूटने और तार तार होना भविष्य के लिए सुखद संकेत नहीं। जनता के जनादेश का सम्मान करते हुए बीजेपी व अन्य पार्टियों को किसी दुर्भावना से परे राष्ट्र के विकास हेतु भावी योजनाओं की तैयारी करनी चाहिए वहीं हारने वाली पार्टियों को अगले पांच साल तक विपक्ष के रूप में जनता के बीच अपनी भूमिका और जरूरत को स्थापित करने के मार्ग तलाशने चाहिए। इससे लोकतंत्र की गरिमा भी बनी रहेगी और देश मजबूत लोकतंत्र का सफल नेतृत्व भी कर सकेगा।” राठौर के इसी महत्वपूर्ण विचार को नेशनल कॉ्फ्रेंस में भाग लेने का आधार बनाया गया है ।
आमंत्रण मिलने से खुश राठौर ने कहा की यह अवसर उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण है ऐसे ही मौकों से उन्हें पहचान और सम्मान मिला है। राठौर ने कहा कि उनकी प्राय सभी सफलताओं का राज उनका विभिन्न विषयों का लगातार अध्यन और शुभचिंतकों का सफल मार्गदर्शन और आलोचना है जिनके सहयोग के बिना यह सम्भव नहीं है। इस सफलता का श्रेय राठौर ने मूल रूप से अपने गुरु और राजनीति शास्त्र के प्रोफेसर जवाहर पासवान को देते हुए कहा की उन्होंने राजनीति से जुड़े विषयों में हमेशा नई नई जानकारी प्रदान करने और अलग अलग राजनीतिक बिंदुओं पर समय समय पर विचार विमर्श करने का काम किया है ।
राष्ट्रीय फलक पर अपनी पहचान बनाना है सपना :-राठौर ने कहा कि मेरे जीवन का लक्ष्य वक्तृता,उद्घोषणा और साहित्य में राष्ट्रीय फलक पर स्थाई पहचान बनाना है इसको लेकर वो लगातार सभी विधाओं में प्रयासरत हैं और समय समय पर मिल रहे सम्मान मेरे इरादे को और मजबूत करता है।राठौर के पिता तेज प्रताप सिंह और मां प्रभावती देवी ने कहा कि उन्हें अपने बेटे पर नाज है कि वो अलग अलग क्षेत्रों में लगातार अपनी प्रतिभा को स्थापित कर रहा है।