सुपौल/बिहार : प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन की बैंगलोर (कर्नाटक) में आयोजित पांचवी राष्ट्रीय अधिवेशन में पहली बार इतनी बड़ी संख्या मैं सुपौल के प्रतिभागी शामिल हुए जहां सुपौल जिला के प्रतिभागियों को राष्ट्रीय अवार्ड फोर एक्सीलेंसी इन एजुकेशन से सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वालों में एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष फैयाज आलम सहित उपाध्यक्ष विभा यादव, संयुक्त सचिव अशोक आगापति, सचिव नवीन कुमार वर्मा, प्रवक्ता तुला कांत शर्मा, संरक्षक मोहम्मद वली उल्लाह, कमाल जावेद, जितेंद्र खंडवाल, प्रेमलता कुमारी, लाडली वाली आदि शामिल हैं।
जिला अध्यक्ष फैयाज आलम ने बताया कि भारतवर्ष के 29 राज्यों एवं 5 केंद्र शासित राज्यों के लगभग 300 प्रतिनिधि अधिवेशन में शामिल हुए। अधिवेशन के मुख्य अतिथि के रूप में कर्नाटक राज्य के सीनियर आई0 पी0 एस0 एडीजीपी भास्कर राव, कर्नाटक राज्य से राज्यसभा सदस्य बीके हरिप्रसाद, लंदन से आई शिक्षाविद डॉक्टर सानिया, नेपाल की शिक्षाविद डॉ शैलेजा अधिकार एवं एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद समाएल अहमद ने शिरकत की अधिवेशन में सभी के लिए शिक्षा और नई शिक्षा नीति 2019 पर विशेष रूप से चर्चा हुई ।
उन्होंने बताया कि जल्द ही एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल भारत सरकार के प्रधानमंत्री एवं शिक्षा मंत्री से मिलकर नई शिक्षा नीति पर पूर्ण विचार के लिए अपना आपत्ति दर्ज कराएगी। सुपौल जिला के लिए काफी सुनहरा पल था। जब उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया।