मधेपुरा : बिजली की आंख मिचौनी से उदाकिशुनगंज के भी उपभोक्ता परेशान, विभाग लापरवाह

Sark International School
Spread the news

प्रिंस कुमार मिठ्ठू
संवाददाता
बिहारीगंज, मधेपुरा

उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के जिम्मे बिजली मेंटेनेंस का कार्य है। बिजली कंपनी मेंटेनेंस के नाम पर आये दिन कई घंटे का शटडाउन लेती है, लेकिन बिजली पोल व तार की हालत बयां कर रही कि विभागीय अधिकारी और कर्मचारी इस काम को गंभीरता से नहीं लेते हैं। स्थिति यह है कि लाखों खर्च के बाद भी पोल व तार जगह-जगह जर्जर हैं।

उदाकिशुनगंज अनुमंडल के बीड़ी रनपाल गांव में बिजली की लचर व्यवस्था से गांव वासी परेशान हैं। इस इलाकों में जर्जर बिजली के पोल एवं तार गंभीर समस्याएं उत्पन्न कर रही हैं। इससे व्यवसायियों के साथ साथ इस इलाके के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कभी लो वोल्टेज रहता है तो कभी शॉर्ट सर्किट का खतरा बन जाता है। इस इलाके में हिलते-झूलते जर्जर तारों के कारण कई बार शार्ट सर्किट की भी घटनाएं घट चुकी हैं। इसे लेकर गांव के लोगों में बिजली विभाग के प्रति खासी नाराजगी है। गांव वासियों का कहना है विभाग तार बदलेगी तो उन्हें राहत मिलेगी। साथ ही राहगीरों में हमेशा यह डर रहता है कि बिजली के तार गिरे तो बड़ी दुर्घटना घट सकती हैं। बिजली विभाग द्वारा गांव में सुव्यवस्थित बिजली तंत्र को बेहतर बनाने व समय-समय पर मेंटेनस कार्य के लिए बहुत दावे करती है लेकिन हकीकत में बिजली व्यवस्था में कोई खास सुधार नहीं हो रहा है। उक्त गांव में अनेक जगहों पर विगत दिनों आयी आंधी से बिजली के खंभे एवं लटकते तार मौत को दावत दे रहे हैं। वही स्थानीय ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से जल्द ही जर्जर पोल व तार बदलने की मांग की है।


Spread the news
Sark International School