बिहार में नहीं थम रहा अपराध का सिलसिला, अब पुरैनी में मुखिया की गोली मारकर हत्या

Sark International School
Spread the news

कौनैन बशीर
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : एक के बाद एक आ रही संगीन अपराध की खबरों ने मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र के कानून व्यवस्था पर एकबार फिर सवालिया निशाना खड़े कर दिए हैं। ताजा मामला जिले के पुरैनी थाना क्षेत्र का है। जहां सोमवार की रात एक पूर्व मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी। फिलहाल हत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है।

घटना का वीडियो : –

Sark International School

बाइक सवारों ने पूर्व मुखिया को मारा : मिली जानकारी के मुताबिक पुरैनी प्रखंड के नरदह पंचायत के पूर्व मुखिया एवं वर्त्तमान मुखिया प्रतिनिधि अनिल यादव अपने एक सहयोगी के साथ रात्रि मे अपने घर दूबीशुभी गांव से पंचायत के योगिराज गांव में शादी के निमंत्रण मे शरीक होने गए थे। शादी का भोज खाकर वापसी मे अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर आए तीन अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी, जिससे घटनास्थल से कुछ दूरी पर ही उनकी मौत हो गई। जबकि उनके सहयोगी जीवन यादव 35 वर्ष को भी एक गोली लगी। गंभीर रूप से घायल जीवन यादव का पूर्णिया के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बताया जाता है कि बाइक सवार बदमाश पूर्व मुखिया अनिल यादव को गोली मारने के बाद मौके से फरार होने में सफल रहे। पूर्व मुखिया की हत्‍या की बात सुनकर लोग सन्‍न रह गए। शुरुआती जांच में हत्या के कारणों का पता नहीं चला है। वही जानकारों का मानना है कि राजनीतिक कारणों से मुखिय की हत्‍या कराई गई। उदाकिशुनगंज के एसडीपीओ सीपी यादव ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। उन्होंने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

इधर हत्‍या की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण और उनके समर्थक मौके पर पहुंच गए। हत्या की घटना से आक्रोशिथ ग्रामीण और मुखिया समर्थको ने पुरैनी उदाकिशुनगंज मुख्य सड़क को जाम कर दिया। वहीं मौके पर पहुँचे अनुमंडल पदाधिकारी एसजेड हसन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सीपी यादव सहित पुलिस को भी लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। हंगामा कर रहे लोग आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। काफी मान-मनौवल और समझाबुझाकर पुलिस ने सड़क जाम को खत्म कराया। वहीं लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच में जुट गयी है। वही घटना स्थल पर एसपी संजय कुमार भी पहुंचकर हत्या के हर बिंदु की जाँच मे जुट गए है।

परिजनों से मिल पूर्व सांसद पप्पू यादव ने बंधाया ढाढस : पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव मंगलवार को पूर्व मुखिया अनिल यादव के घर दूबीसुभी पहुंचे। उन्होंने उनके परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाते हुए इस दुख की घड़ी में धैर्य एवं संयम के साथ काम लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस परिवार से उनका व्यक्तिगत रिश्ता रहा है। मुखिया जी के हत्या से उनकी निजी क्षति हुई है। उन्होंने अपराधियों को स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलाने की मांग की। पूर्व सांसद पप्पू यादव ने पूर्व मुखिया की हत्या पर चिंता जताते हुए हत्यारों के शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।
पूर्व सांसद ने आरोप लगाया कि उदाकिशुनगंज अनुमंडल मे पुलिस-प्रशासन का अपराधियों से सांठगांठ है। इसलिए क्षेत्र में अपराध बढ़ते जा रहे हैं। साथ ही श्री यादव ने मधेपुरा में बढ़ते अपराध पर चिंता जताते हुए प्रशासनिक व्यवस्था को लुंज-पुंज बताया। इधर घटना की जानकारी मिलते ही विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं, जयप्रकाश सिंह, सऊद आलम,मोहम्मद मोबिन,अखिलेश यादव,रमन झा, मोहम्मद वाजिद,अनिल मेहता, अशोक मेहता, नरेश यादव, पवन यादव, राहुल यादव, बबलू यादव, गजेंद्र राम, राजेश कुमार रौशन, गौरव राय, मोहम्मद शहादत, मोहम्मद पप्पू,बिलाश शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में मौजूद जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने घटना के कड़ी निंदा करते हुए ह्त्या की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है ।


Spread the news
Sark International School