सत्ताधारी विधायक की दबंगता : बिना किसी अधिकारिक आदेश के सरकारी विद्यालय में चलाया सदस्यता अभियान

Sark International School
Spread the news

प्रिंस कुमार मिठ्ठू
संवाददाता
बिहारीगंज, मधेपुरा

उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : बिहारीगंज के सत्ताधारी विधायक निरंजन कुमार मेहता द्वारा सत्ता का दुरूपयोग का मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि विधायक जी ने अपने पावर का गलत इस्तेमाल कर सरकारी स्कूल को मानों अपनी पार्टी का ही दफ्तर बना डाला। उन्होंने अपनी दबंगता दिखाते हुए सरकारी सकूल में घंटों तक अपनी पार्टी का सदस्यता अभियान चलाया। जदयू विधायक की दबंगता को देख स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है।

फोटो :- मध्य विद्यालय मधुवन में सदस्यता ग्रहण कराते विधायक

क्या है पूरा मामला : उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय मधुबन में स्थानीय जदयू विधायक निरंजन कुमार मेहता की अध्यक्षता में रविवार को सदस्यता अभियान चलाया गया। मामले की जानकारी जैसे ही स्थानीय ग्रामीण और विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ताओं को मिली तो मामला तुल पकड़ लिया। स्थानीय ग्रामीण और विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सत्ताधारी विधायक के इस रवैये का सख्त विरोध करते हुए कहा कि बिना किसी अधिकारी के आदेश के विधायक ने सरकारी विद्यालय में सदस्यता अभियान चलाया जोकि सरासर अवैध है। लोगों ने कहा कि विधायक अपने पावर और सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं। लोगों ने अफ़सोस जाहिर करते हुए कहा कि एक तो विद्यालय में पढ़ाई नहीं होती है ऊपर से विद्यालय को पार्टी का दफ्तर बना देना काफी अफसोसनाक है । विधायक के इस कार्य से ग्रामीणों में काफी नाराजगी देखी जा रही है।

फोटो :- मध्य विद्यालय मधुवन में सदस्यता ग्रहण कराते विधायक

वहीँ इस मामले में स्थानीय बीईओ बिंदेश्वरी प्रसाद साह और विद्यालय के प्रधान शिक्षक, मामला सत्ताधारी विधायक से संबंधित रहने के कारण कुछ भी बोलने से परहेज किया। जबकि जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि विषम परिस्थिति में शादी-विवाह के लिए विद्यालय का उपयोग एचएम से आदेश लेकर किया जा सकता है। बाकी अन्य कार्यों के लिए अनुमति नहीं दी जा सकती है। वहीँ जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने बताया कि मामले में हम एसडीएम से बात करते हैं वह जांच करेंगे।


Spread the news
Sark International School